Advertisement

बंगाल बंद के दौरान भाटपारा में BJP नेता की गाड़ी पर फायरिंग, शुभेंदु बोले- TMC के गुंडों ने किया हमला

पश्चिम बंगाल में बवाल थमता नहीं दिख रहा है. बीजेपी ने बुधवार को 12 घंटे के लिए बंगाल बंद बुलाया है. इसको लेकर कई जगह से छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आई है. इसी बीच बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि टीएमसी के गुंडों ने भाटपारा में एक स्थानीय भाजपा नेता की गाड़ी पर फायरिंग की है, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ है.

शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर लगाया आरोप. शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर लगाया आरोप.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

पश्चिम बंगाल में बवाल थमता नहीं दिख रहा है. बीजेपी ने बुधवार को 12 घंटे के लिए बंगाल बंद बुलाया था. इसको लेकर कई जगह से छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आई है.

इसी बीच बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि टीएमसी के गुंडों ने भाटपारा में एक स्थानीय भाजपा नेता की गाड़ी पर फायरिंग की है, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ है. बीजेपी नेता ने कहा कि इस दौरान 6 राउंड फायरिंग की गई है, जिसका वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है.

Advertisement

एक्स पर एक पोस्ट में शुभेंदु अधिकारी ने लिखा, 'भाटपारा में जाने-माने बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे की गाड़ी पर टीएमसी के गुंडों ने फायरिंग की है. गाड़ी के ड्राइवर को गोली लगी है. बंद सफल है और लोगों ने इसका भरपूर समर्थन किया है.पुलिस और टीएमसी के गुंडों का जहरीला कॉकटेल बीजेपी को डरा नहीं पाएगा.'

बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया

बता दें कि BJP ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया था. नबन्ना अभियान के तहत सचिवालय तक मार्च कर रहे छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. यह बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा. दरअसल, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'POCSO के 48,600 मामले लंबित होने के बावजूद बंगाल ने...', कोलकाता कांड पर ममता बनर्जी को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का पत्र

कूचबिहार में BJP के दो विधायक डिटेन    

बंगाल के कूचबिहार में बीजेपी के दो विधायकों को डिटेन किया गया है. ये विधायक बस टर्मिनस से बसों को रोकने की कोशिश कर रहे थे. बंगाल पुलिस ने बंद के समर्थन में अलग-अलग जगह से इन विधायकों मालती राव रॉय और मिहिर गोस्वामी को डिटेन किया.

नबन्ना अभियान का आयोजक सयान लाहिड़ी गिरफ्तार    

कोलकाता पुलिस ने नबन्ना अभियान के आयोजक स्टूडेंट लीडर सयान लाहिड़ी को गिरफ्तार किया है. लाहिड़ी पश्चिम बंग छात्र समाज से जुड़ा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि लाहिड़ी ने नबन्ना मार्च से पहले कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल में किसी नेता से मुलाकात की थी.

भाटपारा गोलीबारी मामले में 3 गिरफ्तार

बैरकपुर पुलिस ने भाटपारा गोलीबारी मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर को गोली नहीं लगी.

वहीं, बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बैरकपुर के भाटपारा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडे की गाड़ी पर गोली चलाई गई. ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल पुलिस राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को सड़क पर न उतरने देने के लिए संविधान से इतर तरीकों का इस्तेमाल कर रही है. उनकी योजना सफल नहीं होगी. आंदोलन और तेज होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement