Advertisement

पशु तस्करी केस: अकाउंटेंट खोलेगा टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के राज? कोर्ट ने 5 दिन की ED हिरासत में भेजा

ईडी ने कोर्ट को बताया कि कोठारी ने कुछ शेल कंपनियां बनाकर उनके माध्यम से पैसा डायवर्ट किया है. जब अनुब्रत मंडल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कोठारी को सब पता है. इस दौरान ईडी ने कोर्ट से कोठारी की 7 दिनों की रिमांड मांगी. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 5 दिन की हिरासत को मंजूरी दे दी.

टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

पश्चिम बंगाल पशु तस्करी मामले में आरोपी अनुब्रत मंडल के CA मनीष कोठारी को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पांच दिनों तक ईडी हिरासत में भेज दिया है. बुधवार को कोठारी को अदालत में पेश करते हुए ईडी ने कहा कि उसे मंगलवार शाम करीब सवा सात बजे गिरफ्तार किया गया. वह मंडल का एकाउंटेंट है और उसने मंडल की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए बड़ी रकम ठिकाने लगाई है. 

Advertisement

ईडी ने कोर्ट को बताया कि कोठारी ने कुछ शेल कंपनियां बनाकर उनके माध्यम से पैसा डायवर्ट किया है. जब अनुब्रत मंडल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कोठारी को सब पता है. इस दौरान ईडी ने कोर्ट से कोठारी की 7 दिनों की रिमांड मांगी.

वहीं कोठारी के वकील ने रिमांड का विरोध करते हुए कहा कि जांच के लिए जब भी कोठारी को एजेंसी ने बुलाया है, उन्होंने हमेशा सहयोग किया है. ये प्रोफेशनल हैं, इसलिए इन्होंने सीए के तौर पर अपनी ड्यूटी निभाई है. हाल ही में उनकी एक सर्जरी हुई है. इन्हें मेडिकल केयर की जरूरत है. वो सहयोग कर रहे हैं. वो पेशेवर हैं और देश छोडकर भागने का कोई रिस्क नहीं है. उन पर शर्तें लगाई जा सकती थीं. जब भी उन्हें बुलाया जाता है, वे आ रहे हैं इसलिए उन्हें हिरासत में लेने की वास्तव में जरूरत नहीं है.

Advertisement

इस पर ईडी ने कोर्ट में कहा कि अगर इनके जवाब दूसरों से मेल नहीं खा रहे हैं तो वह टालमटोल वाला जवाब दे रहे हैं जो कि आधार नहीं हो सकता. ईडी के वकील ने कहा कि कोठारी का मेडिकल कराया गया है, वे एकदम फिट हैं, उन्हें कोई बीमारी नहीं है.

ईडी के सात दिन की हिरासत मांगे जाने पर कोठारी के वकील ने कहा कि 7 दिन की हिरासत बहुत अधिक है. ईडी के वकील ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पुलिस कस्टडी/ज्यूडिशियल कस्टडी/जमानत गिरफ्तारी के बाद तीन चीजें की जा सकती हैं. अगर जमानत मिलती है है तो पुलिस कस्टडी या ज्यूडिशियल कस्टडी बनती है. हर दिन 10 बजे मेडिकल कराया जाता है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष कोठारी को 5 दिनो की ईडी कस्टडी में भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement