Advertisement

बंगाल के बीरभूम में मिली विस्फोटक से लदी गाड़ी, 17 संदिग्ध बक्से बरामद

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में विस्फोटक से लदी एक संदिग्ध गाड़ी मिली है. उस गाड़ी में 17 बक्से मिले हैं जिनमें 3400 गिलेटिन स्टिक हैं. अभी के लिए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

बंगाल पुलिस जांच में जुटी (फाइल) बंगाल पुलिस जांच में जुटी (फाइल)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में विस्फोटक से लदी एक संदिग्ध गाड़ी मिली है. उस गाड़ी में 17 बक्से मिले हैं जिनमें 3400 गिलेटिन स्टिक हैं. अभी के लिए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. समझने का प्रयास हो रहा है कि ये गाड़ी किसने यहां पार्क की, किस मंशा के साथ इसे यहां लाया गया. अभी तक इस संदिग्ध गाड़ी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

अब पश्चिम बंगास में कहीं पर भी विस्फोटक का मिलना इसलिए मायने रखता है क्योंकि यहां पर कुछ दिन पहले ही जबरदस्त हिंसा भड़क गई थी. रामनवमी के अवसर पर जिस तरह से अलग-अलग जिलों में आगजनी और पथराव का दौर देखने को मिला था, उसे देखते हुए पुलिस भी ज्यादा मुस्तैद है और प्रशासन को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. 

रामनवमी पर हिंसा की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रभावित हुगली और हावड़ा रहा था. दोनों ही जिलों में सिर्फ आगजनी या पथराव नहीं हुआ, बल्कि हिंसा ने सांप्रदायिक रूप लिया था. उस हिंसा को लेकर दोनों बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे. एक तरफ सीएम ममता ने जोर देकर कहा कि बीजेपी के गुंडों ने इस हिंसा को भड़काया तो वहीं बीजेपी ने इसे सीएम की तुष्टिकरण वाली राजनीति बता दिया. वैसे इस बार बंगाल में हनुमान जयंती का पर्व भी सेंट्रल फोर्स की तैनाती के बीच मनाया गया. कोर्ट के आदेश के बाद कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तीन सेंट्रल फोर्स को जमीन पर तैनात करवाया गया था. उस वजह से हनुमान जयंती के मौके पर बंगाल में कोई हिंसा नहीं हुई और शांति का माहौल रहा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement