Advertisement

बंगाल हिंसा: राज्यपाल ने मुख्य सचिव को शाम 7 तक पेश होने को कहा, मांगी लॉ एंड ऑर्डर पर रिपोर्ट

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए बताया है कि उन्हें ACS ने सूचित किया है कोलकाता के DGP और मुख्य सचिव उनसे मिलने के लिए शाम के 6 बजे राजभवन आ रहे हैं.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़
aajtak.in
  • कोलकाता ,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • बंगाल में चुनाव परिणाम बाद हिंसक घटनाएं हुई हैं
  • राज्य के राज्यपाल ने मुख्य सचिव को बुलाया है
  • लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति का लेंगे जायजा

बंगाल में चुनाव परिणाम बाद हुई हिंसा का मामला बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में अब बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल के मुख्य सचिव को जवाब तलब करने के लिए बुलाया है. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि बंगाल के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी(ACS) ने चुनाव बाद हुई हिंसा से संबंधित रिपोर्ट नहीं सौंपी हैं जो एक बड़ी लापरवाही है. इस बाबत मुख्य सचिव को शाम के सात बजे से पहले मिलने के लिए बुलाया है.

Advertisement

अपने ट्विटर हैंडल पर बंगाल के राज्यपाल ने शेयर किया है ''ACS होम एचएस द्विवेदी द्वारा राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति और चुनाव बाद हुई हिंसा को रोकने में क्या क्या कदम उठाए गए हैं इसके बारे में रिपोर्ट देने में जो गैर प्रतिक्रियात्मक और उपेक्षापूर्ण व्यवहार अपनाया गया है वो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.''

राज्यपाल द्वारा जारी की सूचना में आगे लिखा है कि ''ACS ने DGP और कोलकाता CP की रिपोर्ट भी अभी तक मुझे नहीं भेजा है जोकि उन्हें 3 मई को ही मिल चुकी हैं. ये जिम्मेदारी से भागना है. ये राज्य में पहले से ही खराब स्थिति को और अधिक खराब कर रहा है. इसलिए चीफ सेक्रेटरी को 7 बजे से पहले मिलने के लिए बुलाया गया है. वे राज्य की कानून व्यवस्था पर विस्तारपूर्वक अपडेट देंगे, जिसमें DGP और कोलकाता CP द्वारा ACS को भेजी रिपोर्ट भी शामिल हैं.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी अपनी एक टीम बंगाल में भेजी है जो वहां की कानून व्यवस्था के बारे में केंद्र को सूचित करेगी. इस टीम के 4 सदस्य फैक्ट-फाइंडिंग के लिए बीरभूम पहुंचे हैं. इसके बाद वे मिदनापुर और नादिया जिले भी जाएँगे.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक दूसरा करते हुए बताया है कि उन्हें ACS ने सूचित किया है कोलकाता के DGP और मुख्य सचिव उनसे मिलने के लिए शाम के 6 बजे राजभवन आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement