Advertisement

'मणिपुर-हरियाणा से घबराकर भागे लोगों ने पश्चिम बंगाल में ली शरण...', मंत्री का दावा

बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने दावा किया कि तनावग्रस्त मणिपुर और हरियाणा से भागे कई लोग बंगाल के जिलों में आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सही आंकड़े तो पता नहीं, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में मणिपुर के लोग बसे हुए हैं, खासकर उत्तरी बंगाल में उनकी बसावट हुई है.

नूंह में हिंसा के बाद हो रहा है पलायन (फाइल फोटो) नूंह में हिंसा के बाद हो रहा है पलायन (फाइल फोटो)
ऋत्तिक मंडल
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने दावा किया कि तनावग्रस्त मणिपुर और हरियाणा से भागे कई लोग बंगाल के जिलों में आ रहे हैं. उन्होंने कई लोगों के यहां पर शरण लेने का दावा किया है. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ''सैकड़ों लोगों की जान चली गई, करीब 63 हजार लोग मणिपुर से भाग गए हैं. उनमें से ज्यादातर लोग बंगाल आ रहे हैं. वहीं हरियाणा में भी वे बंगाल में, बंगाल के कई हिस्सों में शरण ले रहे हैं.

Advertisement

उत्तरी बंगाल में हुई बसावट
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सही आंकड़े तो पता नहीं, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में मणिपुर के लोग बसे हुए हैं, खासकर उत्तरी बंगाल में उनकी बसावट हुई है. हरियाणवी लोग भी बंगाल आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल सरकार उन्हें यहां फिर से बसाने के लिए फैसला करेगी.''

रविवार को बंगाल में हुआ प्रदर्शन
फिरहाद हकीम ने ये टिप्पणी एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान की. टीएमसी ने केंद्र द्वारा राज्य का बकाया कथित तौर पर रोके जाने के खिलाफ रविवार को पूरे पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन किया. इसकी घोषणा टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को यहां की. टीएमसी नेताओं ने रविवार को पूरे राज्य में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदर्शन किया.

मणिपुर में इसलिए है तनाव
बता दें कि, 4 मई 2023 को मणिपुर में मैतई समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में निकाली गई रैली के दौरान भड़की हिंसा अब तक नहीं थमी है. इसके बाद से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. यह हिंसा उस वक्त भड़की जब ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर- ATSUM ने 'आदिवासी एकता मार्च' निकाला था. दरअसल यह मामला दो समुदायों के बीच अफीम, जमीन और आरक्षण की लड़ाई का है. हिंसा को दबाने में केंद्र सरकार और राज्य सरकार फिलहाल नाकाम है. 

Advertisement

वीडियो सामने आने के बाद और बिगड़ा माहौल
बीते दिनों इस राज्य का माहौल और भी बिगड़ गया है, जब मणिपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने आया है, जिसमें दो महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है. यह वीडियो 4 मई का है जिसे 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम - ITLF ने केंद्र और राज्य सरकारें, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से इस मामले का संज्ञान लेने और दोषियों को कानून के सामने लाने की मांग की है. वहीं सीएम एन बीरेन सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए हैं . वीडियो में दिख रहे कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मणिपुर में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं.

नूंह में 31 अगस्त को भड़की थी हिंसा
वहीं, 31 अगस्त 2023 को हरियाणा के मेवात और नूंह में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी. जिसके कारण यहां हिंसा भड़क गई. यह हिंसा उस वक्त भड़की जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक यात्रा निकाली थी. जैसे ही यात्रा नूंह झंडा पार्क पहुंची तो पथराव शुरू हो गया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. खबरों के मुताबिक ये पथराव और गोलीकांड मुस्लिम पक्ष के लोगों ने किया है, जिसके बाद हिंदू पक्ष के लोग भी भड़क उठे थे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement