Advertisement

बंगाल में पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान, 15 जून तक करा सकते हैं नामांकन

बंगाल चुनाव आयोग राज्य में शहरी स्थानीय निकायों और पंचायत निकायों के चुनाव आयोजित करता है. त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद शामिल हैं. पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को अगले राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में मंजूरी दे दी गई है.

बंगाल में पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान बंगाल में पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

बंगाल में पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. 8 जुलाई को राज्य की पंचायतों के लिए वोटिंग होगी. परिणाम 11 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवार कल 9 जून से नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन की आखिरी तारीख 15 जून होगी. वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जून है.

पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को अगले राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में मंजूरी दे दी गई है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा सिन्हा को पद के लिए मंजूरी दिए जाने के बाद नियुक्ति की पुष्टि की गई.

Advertisement

बंगाल चुनाव आयोग राज्य में शहरी स्थानीय निकायों और पंचायत निकायों के चुनाव आयोजित करता है. त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद शामिल हैं.

राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 जून है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जून है. वोटों की गिनती 11 जुलाई को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement