Advertisement

बंगाल में विपक्षी पार्टियों को झटका, हाईकोर्ट ने नहीं बढ़ाई पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तारीख

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का मंच सज चुका है. राज्य में हिंसा के बीच नामांकन जारी हैं. इसी बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने विपक्षी पार्टियों को झटका दिया है. हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तारीख नहीं बढ़ाई है.

शुभेंदु अधिकारी, अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो) शुभेंदु अधिकारी, अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)
नलिनी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में विपक्षी पार्टियों को झटका दे दिया है. हाईकोर्ट ने राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तारीख बढ़ाने से इनकार कर दिया है. बंगाल पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट में दो जनहित याचिकाएं दाखिल की गई थीं. जिनमें पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के कुछ हिस्सों को चुनौती दी गई थी. एक याचिका राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अधीररंजन चौधरी ने और दूसरी याचिका शुभेंदु अधिकारी ने दाखिल की थी. बता दें कि पंश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए चुनाव होने हैं.

Advertisement

लोकसभा चुनावों से पहले का लिटमस टेस्ट
लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले होने जा रहे पंचायत चुनाव को आम चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत सभी दल इस चुनाव में पूरा जोर लगा रहे हैं. विपक्षी दलों ने पंचायत चुनाव को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. हाईकोर्ट ने विपक्षी दलों की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए थे.

नामांकन के लिए उचित समय देने की थी मांग
इसके साथ ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव के लिए हाईकोर्ट की ओर से जारी अधिसूचना में निर्धारित समय सीमा को भी अपर्याप्त बताया था और कहा कि हमारे विचार से ये जल्दी में किया गया है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से इस पर विचार करने के लिए भी कहा था. कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वर्तमान पंचायत का कार्यकाल अगस्त महीने तक है. ऐसे में नामांकन के लिए उचित समय दिया जा सकता है.

Advertisement

इन विचारों के आधार पर दिया फैसला
कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करने के साथ इससे जुड़े कई सवाल भी उठाए. पहला मुद्दा नामांकन दाखिल करने की तारीखों को बढ़ाने और या चुनाव कार्यक्रम में किसी तरह के विस्तार के संबंध में था. सवाल यह था कि क्या SEC द्वारा चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिए जाने के बाद कोर्ट इसमें हस्तक्षेप कर सकता है? इसके साथ ही अगर शक्ति का मनमाना प्रयोग हो तो क्या की गई किसी भी कार्रवाई को न्यायिक समीक्षा का विषय बनाया जा सकता है.

समय बढ़ाने के विवेक राज्य चुनाव आयोग के पास
कोर्ट ने कहा कि, याचिका में 9 जून की अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई है. यदि हम अधिसूचना को रद्द कर देते हैं, तो यह चुनाव पर ही सवाल खड़ा करने जैसा होगा. यह अदालत इस याचिका पर विचार करने के लिए इच्छुक नहीं है. चुनाव के लिए निर्धारित तिथि में परिवर्तन आयोग द्वारा नहीं किया जा सकता है, लेकिन यदि आयोग किसी चुनाव को पूरा करने की तिथि को बढ़ाता है, तो विस्तार की ऐसी शक्ति का प्रयोग किया जा सकता है. कोर्ट ने कहा कि नामांकन दाखिल करने के लिए समय बढ़ाने का निर्देश देने वाले आदेश पर विचार नहीं किया जा सकता है. 

Advertisement

इसके साथ ही अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि, समय बढ़ाने का विवेक पूरी तरह से एसईसी के पास है. एसईसी ऐसे मुद्दे से निपटने के लिए सक्षम है और अदालत इसे आयोग के विवेक पर छोड़ती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement