Advertisement

बंगाल पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को डिटेन किया, अल-कायदा के लिए काम करने का आरोप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी संदिग्ध आतंकियों को डिटेन किया गया है. ये कार्रवाई पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने की है. दोनों आरोपियों पर अल-कायदा के भारत में एक्टिव संगठन AQIS के लिए काम करने का आरोप है. दोनों ही आरोपियों से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद किया गया है.

दोनों को हिरासत में लेने के बाद एसटीएफ उनसे पूछताछ कर रही है. दोनों को हिरासत में लेने के बाद एसटीएफ उनसे पूछताछ कर रही है.
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है. दोनों पर आतंकी संगठन अल-कायदा के लिए काम करने का आरोप है. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर शाम करीब 8 बजे दोनों को हिरासत में लिया गया है.

एसटीएफ ने दोनों को नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात शहर के सासन थाना क्षेत्र के खारीबाड़ी इलाके से हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी अल-कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप में एक्टिव संगठन AQIS के सक्रिय सदस्य हो सकते हैं.

Advertisement

STF से जुड़े सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए आरोपियों का नाम अब्दुल रकीब सरकार उर्फ हबीबुल्लाह और काजी अहसान उल्लाह उर्फ हसन है. हबीबुल्लाह दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर और हसन हुगली जिले के आरामबाग का रहने वाला है.

STF के मुताबिक दोनों के अल-कायदा के एक सक्रिय सदस्य के साथ संपर्क में होने की बात सामने आई है. एसटीएफ के मुताबिक उनके पास से भारत के खिलाफ जंग छेड़ने जैसी बातों वाले वाला कट्टरपंथी साहित्य मिला है.

हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ यूएपीए और आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. अब तक उनसे की गई पूछताछ के उन्होंने 17 और एफआईआर की जानकारी दी है.

बता दें कि हाल ही में 9 अगस्त को NIA ने भोपाल से सटे ईंटखेड़ी इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों संदिग्धों का मार्च 2022 में भोपाल से पकड़े गए JMB के आतंकियों से कनेक्शन बताया गया था. पकड़े गए दोनों संदिग्ध युवाओं को देश के खिलाफ उकसाने का काम कर रहे थे.

Advertisement

NIA के मुताबिक मध्यप्रदेश एसटीएफ ने मार्च 2022 में ऐशबाग इलाके से JMB के आतंकियों को पकड़ा था. जिसकी जांच बाद में NIA को सौंप दी गई थी. तफ्तीश के दौरान NIA को भोपाल के पास ईंटखेड़ी में 2 आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद ईंटखेड़ी से हमीदुल्ला और सहादत हुसैन नाम के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह दोनों मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं.

(रिपोर्ट: राजेश साहा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement