Advertisement

बंगाल में नतीजों बाद हो रही हिंसा पर PM मोदी ने जताई चिंता, राज्यपाल से फोन पर की बात

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही हिंसा का दौर जारी है, अलग-अलग इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी हो रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से बात की है और हालात पर चिंता व्यक्त की है.

बंगाल में जारी हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल से की बात (फोटो: PIB) बंगाल में जारी हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल से की बात (फोटो: PIB)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • बंगाल में चुनाव के नतीजों के बाद हिंसा का दौर जारी
  • पीएम मोदी ने राज्यपाल से बात कर चिंता व्यक्त की

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही हिंसा का दौर जारी है, अलग-अलग इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी हो रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से बात की है और हालात पर चिंता व्यक्त की है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार दोपहर को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर बात कर बंगाल में जारी हिंसा को लेकर चिंता व्यक्ति की है.

Advertisement

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में दो मई यानी रविवार को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए हैं, जिसके बाद से ही राज्य में हिंसा का दौर जारी है. बंगाल के कई जिलों में तोड़फोड़, आगजनी, लूटपाट, रेप और हत्या होने की शिकायत सामने आई है. 

बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया है आरोप
भारतीय जनता पार्टी ने भी आरोप लगाया है कि नंदीग्राम, कोलकाता, आसनसोल समेत कई इलाकों में उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं की दुकानें लूट ली गई हैं, घरों में आग लगाई गई है. इतना ही नहीं महिलाओं के साथ रेप किया गया है, जबकि कई कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. बंगाल में चुनाव के बाद शुरू हुई हिंसा में अबतक करीब पांच लोगों की जान चली गई है. 

जबकि तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि कई इलाकों में उनके कार्यकर्ताओं को भी निशाना बनाया गया है और उनके दफ्तरों में तोड़फोड़, आगजनी की गई है. 

Advertisement

बंगाल में जारी हिंसा के दौर के बीच भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को टालने की मांग की है. बीजेपी नेता राहुल सिन्हा का कहना है कि बीजेपी राज्यपाल, चुनाव आयोग से मांग करती है कि जबतक हिंसा ना रुके, शपथ ग्रहण समारोह नहीं होना चाहिए 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement