Advertisement

बंगाल हिंसा: दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा से संबंधित हत्या के अलग-अलग मामलों में छह लोगों के खिलाफ दो आरोपपत्र (चार्जशीट) दायर किए हैं.

सीबीआई सीबीआई
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST
  • बंगाल चुनाव के बाद हुई थी हिंसा
  • हिंसा में कथित तौर पर बीजेपी कार्रकर्ताओं की हत्या
  • दो वर्कर्स के मर्डर केस में सीबीआई की चार्जशीट दाखिल

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा से संबंधित हत्या के अलग-अलग मामलों में छह लोगों के खिलाफ दो आरोपपत्र (चार्जशीट) दायर किए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक जयप्रकाश यादव की हत्या के मामले में सीबीआई ने पहले मामले में चार आरोपियों टुनटुन चौधरी, चंदन सिंह, ललन सिंह और अनिमेष पॉल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की.

Advertisement

वहीं, भाजपा कार्यकर्ता मनोज जायसवाल की हत्या के दूसरे मामले में मैनुद्दीन एसके और मोहम्मद इमरान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. 25 अगस्त को कलकत्ता हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद, सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया जोकि पहले भाटपारा पुलिस स्टेशन, उत्तर 24 परगना में दर्ज था.

पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा छह जून को दर्ज एफआईआर के अनुसार, आरोपी जयप्रकाश यादव के घर गया और उसे और उसके परिवार के सदस्यों को गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद, एक आरोपी ने कथित तौर पर जयप्रकाश यादव पर बम फेंका और उसकी मौत हो गई. सीबीआई ने कहा कि शेष आरोपियों के खिलाफ आगे की जांच की जा रही है.

जानिए क्या है दूसरा मामला
एफआईआर के अनुसार जब शिकायतकर्ता नलहाटी से माधुरी जा रहा था और पुलिस छावनी के पास था तो दो अज्ञात मजदूरों ने उसे बताया कि एक व्यक्ति कैनेल बैंक रोड के किनारे धान के खेत में पड़ा है. शिकायतकर्ता मौके पर पहुंचा तो पता चला कि पास के जगधारी गांव का निवासी मोइजुद्दीन के धान के खेत में मृत पड़ा हुआ है. शिकायतकर्ता ने नलहाटी थाने को फोन किया. इसके बाद पुलिस शव को रामपुरहाट अस्पताल ले गई. आरोप है कि कुछ बदमाशों ने पीड़ित की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मनोज जायसवाल के रूप में हुई है. सीबीआई ने उन मामलों से जुड़े नौ स्थानों पर भी तलाशी ली, जिनमें अधिकारियों के अनुसार, मोबाइल फोन, सिम कार्ड आदि बरामद हुए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement