
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में छात्रों का नबन्ना प्रोटेस्ट चल रहा है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी बुधवार के लिए बंगाल बंद बुलाया, जिसके बाद बंगाल के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. अब टीएमसी नेता और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि टीएम दिल्ली में एक और विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी. उन्होंने बीजेपी की ओर मुखातिब होते हुए कहा, 'आपने शुरू किया और हम इसे खत्म करेंगे.'
अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'अगर 3-4 महीने के अंदर केंद्र सरकार एंटी-रेप कानून कानून नहीं बनाती है, तो टीएमसी दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन करेगी.'
'उन्नाव और हाथरस पर चुप रही बीजेपी...'
अभिषेक ने कहा कि ये लोग संदेशखाली के मामले पर भी राजनीति कर रहे थे. महिला का नाम लेकर राजनीति कर रहे थे. उन्नाव और हाथरस पर बीजेपी चुप रही. बंगाल को बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान हर जगह महिलाओं के खिलाफ इतने अपराध होते हैं, क्या बीजेपी को कुछ नहीं दिखता?
'कोलकाता महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित'
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, कोलकाता सबसे सुरक्षित शहर रहा है. NCRB के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश में हुए हैं, उसके बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र का स्थान है. जो लोग ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रहे हैं, उन्हें सबसे पहले उन सभी मुख्यमंत्रियों का इस्तीफा मांगना चाहिए, जो डबल इंजन वाली सरकार चला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पुलिस पर कोलकाता में हमला किया गया, प्रदर्शनकारियों के रूप में सड़क पर कोई भी भद्र लोग नहीं थे.
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में बंगाल में बवाल जारी है. ममता बनर्जी सरकार के विरोध में छात्रों के नबन्ना अभियान प्रोटेस्ट पर पुलिस के बलप्रयोग के विरोध में आज बीजेपी का 12 घंटे का बंगाल बंद है. इस दौरान बीजेपी के एक स्थानीय नेता पर हमला किया गया. इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक अज्ञात शख्स बीजेपी के स्थानीय नेता प्रियांगु पांडे की कार पर फायरिंग कर रहा है.
यह भी पढ़ें: बम, गोली और बंगाल का कोहराम... 25 सेकंड के VIDEO में देखिए BJP नेता पर हमले का मंजर