Advertisement

कूचबिहार से बिहार भेजी जा रही थी नशीले पदार्थ की खेप, STF ने जब्त किया 180 किलो ड्रग्स

बंगाल एसटीएफ ने 180 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है. मामले में एसटीएफ डब्ल्यूबी की एक लिखित शिकायत पर भक्तिनगर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक विशेष मामला शुरू किया गया है. 

बंगाल STF ने जब्त किया नशीला पदार्थ बंगाल STF ने जब्त किया नशीला पदार्थ
राजेश साहा/सूर्याग्नि रॉय
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

बंगाल एसटीएफ ने 180 किलोग्राम नशीला पदार्थ पकड़ा है. एसटीएफ को 15 दिसंबर को एस सोर्स से सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी इकाई की एक टीम ने सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय के भक्तिनगर पीएस के तहत सिलीगुड़ी में बंगाल सफारी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर एक सफेद रंग की पिकअप वैन को पकड़ा. 

Advertisement

गाड़ी कूचबिहार से आ रही थी और बिहार जा रही थी. पूछताछ करने पर हिरासत में लिए गए चालक ने अपना नाम अजीजुल हक, 46 वर्ष, कोतवाली जिला-कूचबिहार बताया. आगे पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह उक्त पिकअप वैन के पिछले हिस्से में भारी मात्रा में गांजा ले जा रहा था.

उससे यह भी पता चला कि कूचबिहार के कोतवाली के एक सप्लायर ने यह खेप उसे बिहार पहुंचाने के निर्देश के साथ सौंपी थी. गहन तलाशी लेने पर गाड़ी से कुल 180 किलोग्राम गांजा यानी लगभग 15 लाख कीमत का गांजा मिला. इस मामले में एसटीएफ डब्ल्यूबी की एक लिखित शिकायत पर भक्तिनगर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक विशेष मामला शुरू किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement