Advertisement

बंगाल: BJP में जाने वाली अभिषेक बनर्जी की करीबी सुमना सरकार के कार्यालय पर TMC ने मारा ताला

हुगली जिले में चुनाव से पहले तृणमूल को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं पर टीएमसी एक्शन ले रही है. ताजा मामला हुगली जिला परिषद की सह सभाधिपति और हुगली जिला तृणमूल युवा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सुमना सरकार से जुड़ा हुआ है.

सुमना सरकार के जिला परिषद कार्यालय पर लगा हुआ ताला सुमना सरकार के जिला परिषद कार्यालय पर लगा हुआ ताला
aajtak.in
  • हुगली ,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • सुमना सरकार ने TMC छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी
  • जिला परिषद कार्यालय पर लगा दिया है ताला
  • दलबदल नियम के तहत की है कार्रवाई

विधानसभा चुनाव में बंगाल में तृणमूल के भारी जीत हुई है. इसके बाद हुगली जिले में चुनाव से पहले तृणमूल को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दलबदलू नेताओं पर कार्रवाई शुरू हो गई. ताजा मामला हुगली जिला परिषद के सह सभाधिपति और हुगली जिला तृणमूल युवा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सुमना सरकार से जुड़ा हुआ है, जिनके हुगली जिला परिषद स्थित ऑफिशियल कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से ताला लटका दिया गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि सुमना को तृणमूल ने बालागढ़ विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया था और उनकी जगह पर तृणमूल ने मनोरंजन व्यापारी को अपना उम्मीदवार बनाया था. इससे नाराज होकर उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के हाथों तृणमूल को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. लेकिन वहां भी सुमना को मुंह की खानी पड़ी, जिसके बाद विधानसभा चुनाव में वह बिल्कुल न्यूट्रल रहीं.

लेकिन ऐसे लगता है कि अब तृणमूल नेतृत्व ने दलबदल करने वाली तृणमूल नेताओं को आड़े हाथों लेने का मन बना लिया है. शुक्रवार की देर शाम हुगली जिला परिषद स्थित उनके ऑफिशियल कार्यालय में ताला लटका दिया गया.

चूंकि सुमना सरकार जिला परिषद तक TMC के ही टिकट पर पहुंची थीं, गौरतलब है कि सुमना सरकार एक समय TMC सांसद और भारतीय तृणमूल युव कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के काफी करीबी रही है.
(इनपुट- हुगली से भोलानाथ साहा)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement