Advertisement

बंगाल: बीरभूम बम धमाके में अब तक दो की मौत, 6 लोग गिरफ्तार, एसपी पर गिरी गाज

बीरभूम जिले के मारग्राम थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बम धमाका हुआ. जिसमें कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वाले दोनों युवक टीएमसी कार्यकर्ता बताए गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की और अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बीरभूम में शनिवार को हुए ब्लास्ट में दो लोगों को मौत हो चुकी है (प्रतिकात्मक तस्वीर) बीरभूम में शनिवार को हुए ब्लास्ट में दो लोगों को मौत हो चुकी है (प्रतिकात्मक तस्वीर)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुए बम विस्फोट के मामले में अब ममता बनर्जी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. जहां एक तरफ पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है तो वहीं अब पुलिस अधिकारी पर भी गाज गिरी है. सरकार ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए एसपी का ट्रांसफर कर दिया है. दरअसल, नागेंद्र त्रिपाठी को एसपी बीरभूम से हटाकर ओएसडी, पश्चिम बंगाल पुलिस निदेशालय बनाया गया है. वहीं अब जिले की कमान भास्कर मुखर्जी को सौंपी गई है, जो अभी तक सुंदरबन जिले में बतौर एसपी तैनात थे. 

Advertisement

बता दें कि जिले के मारग्राम थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बम धमाका हुआ. जिसमें कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वाले दोनों युवक टीएमसी कार्यकर्ता बताए गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की और अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

मरने वालों में टीएमसी पंचायत प्रधान का भाई लाल्टू शेख और एक न्यूटन शेख नाम का युवक शामिल है. दोनों ही टीएमसी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि लाल्टू और न्यूटन को टारगेट करते हुए बम विस्फोट किया गया था. इसे सुनियोजित हमला माना जा रहा है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर और जानकारी जुटाने में लगी है. वहीं वाम दलों ने दावा किया है कि यह तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नतीजा है. वाम नेता मोहम्मद सलीम ने कहा है, 'जो लोग तृणमूल छोड़ रहे हैं उन्हें उनकी ही पार्टी के लोग मार रहे हैं. तृणमूल के लोग ही तृणमूल की हत्या कर रहे हैं और ममता बनर्जी तथ्यों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement