Advertisement

बेंगलुरुः इलाज के बाद महिला के शरीर पर धब्बे, अब क्लीनिक देगा हर्जाना

बेंगलुरु की एक महिला ने हेयर रिमूवल का इलाज करवाया था. लेकिन इलाज के बाद उसकी स्किन पर धब्बे और खुजली की शिकायत आने लगी. जिसके बाद महिला ने कंज्यूमर कोर्ट में क्लीनिक के खिलाफ शिकायत की.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • हेयर रिमूवल के इलाज के बाद महिला को आई परेशानी
  • स्किन पर धब्बे, खुजली और दर्द की शिकायत रहती थी
  • अदालत ने 69,000 रुपए देने का आदेश दिया

बेंगलुरु की एक अदालत ने स्किन केयर क्लीनिक को एक महिला को 59 हजार रुपए रिफंड और 10 हजार रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया है. मामला ब्यूटी प्रोडक्ट्स से जुड़ा है. दरअसल, एक महिला स्किन केयर क्लीनिक से हेयर रिमूवल का ट्रीटमेंट करवा रही थी, लेकिन ट्रीटमेंट के बाद उसकी स्किन पर धब्बे आ गए. महिला ने इसकी शिकायत उपभोक्ता अदालत में की और मुआवजे की मांग की. जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.

Advertisement

दरअसल, बेंगलुरु में रहने वाली 37 साल की एक महिला 2019 से हेयर रिमूवल का इलाज करवा रही थी. उसका इलाज एक निजी क्लीनिक वाइब्स हेल्थकेयर में चल रहा था. महिला का कहना है कि इलाज के लिए उसने 59 हजार रुपए खर्च किए. इसके लिए उसे लोन भी लेना पड़ा.

इलाज के कुछ समय बाद ही महिला को स्किन पर खुजली, रैशेज और दर्द की शिकायत होने लगी. उसका टैटू भी खराब हो गया. इसके बाद उसने डॉक्टर से संपर्क किया. डॉक्टर ने अंदेशा जताया कि हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट की वजह से ऐसा हो सकता है. महिला ने क्लीनिक पर अच्छा इलाज न करने का आरोप लगाया. बाद में महिला ने बेंगलुरु में कंज्यूमर कोर्ट का रुख किया और हेल्थकेयर क्लीनिक के खिलाफ पिछले साल 5 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई.

अदालत की तरफ से कई नोटिस जारी करने के बाद भी क्लीनिक की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया है. जिसके बाद कोर्ट ने माना कि हेयर रिमूवल के लिए महिला पर जो लेजर तकनीक अपनाई गई थी, वो सही नहीं थी. कोर्ट ने क्लीनिक को महिला को 59 हजार रुपए रिफंड करने के साथ-साथ 10 हजार रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement