Advertisement

शोरूम में अचानक कैसे ब्लास्ट हो गया एयर कंडीशनर? जांच में जुटी पुलिस

बेंगलुरु (Bengaluru) के ज्वेलरी शोरूम में लगे AC में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस. घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस.
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में बड़ी घटना हो गई. यहां शोरूम में लगे एसी में ब्लास्ट हो गया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इसी के साथ सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना बेल्लारी में स्थित ज्वैलर्स के शोरूम में हुई. यहां लगे एसी में अचानक धमाका हो गया. ब्लास्ट होते ही पूरा शोरूम धुआं-धुआं हो गया. खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए. इसकी चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए.

घायलों में एक व्यक्ति की हालत ज्यादा सीरियस बताई जा रही है. सभी घायलों को आनन-फानन में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं घटना के बारे में जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी.

यह भी पढ़ें: फ्रिज में ब्लास्ट के बाद घर में लगी आग, पुलिसकर्मी सहित दो की मौत

सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जायजा लिया और लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि बेल्लारी में स्थित ज्वैलर्स में एसी में विस्फोट हो गया था. कल शाम बेल्लारी के टेरू स्ट्रीट पर स्थित कल्याण ज्वैलर्स में ये घटना हुई. एसी यूनिट में कोई खराबी आ गई थी, जिससे अचानक विस्फोट हो गया.

Advertisement

ब्लास्ट इतना जोरदार था कि शोरूम में लगी खिड़की के शीशे टूट गए. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत मेडिकल हेल्प के लिए VIMS अस्पताल बेल्लारी भेज दिया गया है. वहीं एसी में विस्फोट के कारण शोरूम परिसर में धुआं भर गया. इस मौके पर दमकलकर्मियों और पुलिस ने मौके पर जाकर चेक किया कि कहीं आग तो नहीं लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement