Advertisement

अतुल सुभाष खुदकुशी मामले में पत्नी, सास और साले पर FIR, भाई ने कहा- जज के सामने पैसा ले रहा था पेशकार

मृतक अतुल सुभाष ने भाई विकास मोदी, आजतक के साथ बातचीत में कहते हैं, "उनके ऊपर बहुत सारी धाराएं लगाकर पैसों की डिमांड की गई. मामले के सैटलमेंट के लिए तीन करोड़ रुपए की मांग की गई थी. कोर्ट में भी धांधली चल रही है."

अतुल सुभाष सुसाइड केस अतुल सुभाष सुसाइड केस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु में अतुल सुभाष की खुदकुशी का मामला सुर्खियों में है. घटना के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है. वहीं, अतुल के भाई विकास कुमार मोदी की शिकायत पर मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया सहित 4 लोगों के खिलाफ धारा 108 और बीएनएस की धारा 3(5) के तहत FIR दर्ज की है. निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Advertisement

इस बीच मृतक अतुल के भाई विकास मोदी ने आजतक से बातचीत में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. वे कहते हैं, "अतुल मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे थे. इंसाफ दिलाने वाले ही भ्रष्ट हैं, ऐसे में लोग किससे न्याय मांगेंगे? अतुल से केस निपटाने के लिए रिश्वत मांगी गई थी. शादी करके किस तरह से पैसे वसूले जाते हैं, ये उस वीडियो में आपको पता चलेगा."

विकास मोदी, अपने भाई के बारे में बात करते हुए कहते हैं, "उनके ऊपर बहुत सारी धाराएं लगाकर पैसों की डिमांड की गई. मामले के सैटलमेंट के लिए तीन करोड़ रुपए की मांग की गई थी. कोर्ट में इस तरह से धांधली चल रही होती है कि जो पेशकार हैं, वो अगली डेट देने के लिए नॉर्मली पच्चास रुपए रिश्वत लेते हैं और ये सब जज के सामने होता है."

Advertisement

वे आगे कहते हैं कि अगर आप थोड़ा पैसे कमाते हो, तो वो आपसे 500 से 1000 रुपए की डिमांड करते हैं. जॉब की वजह से शनिवार को डेट मिलने के लिए उसे मिन्नतें करनी पड़ती थीं. और पैसे देने के बाद भी उस दिन डेट मिलेगी या नहीं, ये नहीं पता होता है. 

विकास मोदी ने आगे कहा, "भ्रष्टाचार इस कदर है कि अगर आप पैसा ज्यादा कमा रहे हो, तो आपको सैटलमेंट अमाउंट भी ज्यादा देना होगा, बच्चे मेनटेनेंस भी ज्यादा देना पड़ेगा और करप्शन भी ज्यादा देना पड़ेगा. इसके बाद भी केस खत्म होने की कोई गारंटी नहीं होती है. कानून में ऐसा प्रावधान है कि वो (महिला) दोबारा केस फाइल कर सकती हैं."

उन्होंने कहा, "मेरे भाई ने उस वीडियो में ये भी बताया है कि कुछ मामले ऐसे भी थे, जो सैटलमेंट होने के बाद कानून का दुरुपयोग करके फिर से फाइल किए गए. मेरे मानना है कि जुडिशियल सिस्टम में कुछ बदलाव किए जाएं. कानून में कुछ ऐसे प्रावधान किया जाए, जिससे पुरुषों को पास भी कुछ अधिकार आएं."

जुडिशियल सिस्टम पर सवाल

मृतक के भाई विकास मोदी कहते हैं, "हर इंसान गलत नहीं होता है, निर्भया मामले के बाद ऐसा लिख दिया गया है कि सारे पुरुष गलत ही हैं. अगर कोई लड़की शादी होने के बाद गलत संबंध रखती हैं, तो क्या ये गलत नहीं है. क्या पुरुष तलाक नहीं ले सकता है, वो 50 फीसदी ही देने का हकदार क्यों है? मेरा सवाल है कि एक पुरुष खुद को इन सब चीजों से कैसे फ्री कर सकता है?"

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सिर्फ 18% केस में ही सजा', अतुल सुभाष की खुदकुशी के बाद क्यों उठ रहे दहेज और घरेलू हिंसा कानूनों पर सवाल?

पत्नी, ससुराल और ज्यूडिशियल सिस्टम के आगे हारे अतुल? 

खुदकुशी से मौत के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या अतुल ने पत्नी, ससुराल और ज्यूडिशियल सिस्टम के आगे हार कर आत्महत्या कर ली? अतुल के मुताबिक पत्नी ने साढ़े चार साल के बेटे तक से मिलने नहीं दिया. अपने बेटे के लिए अब मौत से पहले अतुल एक गिफ्ट छोड़ गए हैं. जो चाहते हैं कि वो 2038 में 18 साल का होने पर खोले. आरोपी ससुराल पक्ष इस विवाद में अब तक सामने बोलने कुछ नहीं आया है. आते ही उनका पक्ष भी सामने रखा जाएगा.

यह कठोर कदम उठाने से पहले, उन्होंने रंबल पर 80 मिनट से अधिक का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने उन परिस्थितियों के बारे में बताया, जिसके तहत उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो में सुभाष को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मुझे लगता है कि मुझे खुदकुशी कर लेनी चाहिए, क्योंकि मैं जो पैसा कमा रहा हूं, उससे मेरे दुश्मन और मजबूत हो रहे हैं. उसी पैसे का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जाएगा और यह सिलसिला चलता रहेगा."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "मेरे टैक्स से मिलने वाले पैसे से यह कोर्ट और पुलिस सिस्टम मुझे, मेरे परिवार और दूसरे अच्छे लोगों को परेशान करेगा. इसलिए वैल्यू की सप्लाई खत्म होनी चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement