Advertisement

6th जेनरेशन फाइटर प्लेन्स पर चीन के दावे को लेकर क्या बोले CDS अनिल चौहान?

CDS जनरल अनिल चौहान ने कहा, "हमारा AMCA लड़ाकू विमान का प्रोग्राम चल रहा है. एरो इंडिया में रक्षा मंत्री ने उसे लांच किया. इस एरो इंडिया के दौरान जॉइंट प्रोडक्शन पर जो दिया जा रहा है. ये एरो इंडिया और हमारे आत्मनिर्भर कार्यक्रम की सफलता को दिखाता है."

CDS जनरल अनिल चौहान CDS जनरल अनिल चौहान
मंजीत नेगी/शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

बेंगलुरु (Bengaluru) में चल रहे एरो इंडिया शो के दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने चीन के 6th जनरेशन के लड़ाकू विमान की पोल खोल दी. जनरल अनिल चौहान ने कहा, "जहां तक चीन के 6th जनरेशन लड़ाकू विमान का सवाल है, विश्व स्तर पर अभी इसकी कोई परिभाषा नहीं है. मेरे हिसाब से इसमें इंटीग्रेटेड नेटवर्क की क्षमता होनी चाहिए. किसी सी छोटी क्लिप को देखकर इसे 6th जनरेशन लड़ाकू नहीं कहा जा सकता. कई देश इसे बना रहे हैं लेकिन वो अभी दूर हैं."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हमारा AMCA लड़ाकू विमान का प्रोग्राम चल रहा है. एरो इंडिया में रक्षा मंत्री ने उसे लांच किया. इस एरो इंडिया के दौरान जॉइंट प्रोडक्शन पर जोर दिया जा रहा है. ये एरो इंडिया और हमारे आत्मनिर्भर कार्यक्रम की सफलता को दिखाता है.

'युद्ध में बढ़ेगा AI का इस्तेमाल...'

जनरल अनिल चौहान ने बताया कि युद्ध का स्वरूप बदल रहा है, आने वाले दिनों में वॉर मल्टी डोमेन होगा, एआई का इस्तेमाल बढ़ेगा. हमने एक फ्यूचर वॉरफेयर कोर्स शुरू किया है. इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले वक्त की लड़ाई के लिए हमें आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ना होगा.

यह भी पढ़ें: 'भारतीय सेना पर नए नेपाली गोरखा सैनिकों की अनुपस्थिति का कोई असर नहीं', बोले आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी

अपनी क्षमता बढ़ाना चाहती है भारतीय सेना

Advertisement

सीडीएस के अलावा आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने भी इंडिया टुडे के साथ बातचीत की है. वे कहते हैं, "ड्रोन, काउंटर ड्रोन और नए उपकरण यहां हैं और हम दुनिया की बेस्ट तकनीक के साथ सहयोग की तलाश कर रहे हैं, जिससे हम भारत में निर्माण कर सकें. हम बहुत सक्षम हैं. भारतीय सैनिकों ने आपको कभी निराश नहीं किया है. मौजूदा वक्त में हमारे पास क्षमताएं हैं लेकिन हम क्षमता बढ़ाना चाहते हैं क्योंकि हमारे विरोधी भी क्षमता बढ़ा रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement