Advertisement

पार्क की गई स्कूटी से फंसकर गिरा बच्चा, पीछे से आई गाड़ी ने कुचला, बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा- Video

चामराजपेट विधानसभा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जहां एक 7 वर्षीय बच्चे को माल वाहक वाहन ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है.

बेंगलुुरु में कार ने बच्चे को कुचला बेंगलुुरु में कार ने बच्चे को कुचला
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

चामराजपेट विधानसभा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जहां 7 साल के बच्चे की सड़क पर एक अजीबोगरीब तरीके से मौत हो गई. यह दुखद दुर्घटना शनिवार दोपहर बेंगलुरु के चामराजपेट के हेल गुड्डदाहल्ली में हुई. एक पार्क की गई स्कूटी के हैंडल से गलती से कंधा टकराने के बाद छोटा लड़का जमीन पर गिर गया. वहीं, पीछे से आ रहे एक मालवाहक वाहन ने लड़के के सिर को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: सूंड से उठाया और जमीन पर पटका, फिर कुचला... हाथी के हमले से 26 वर्षीय शख्स की मौत

वीडियो में देखा जा सकता है. गेट के सामने कुछ स्कूटी पार्क की गई है. इसी दौरान एक व्यक्ति जा रहा होता है. उसके पीछे से एक 7 वर्षीय छोटा बच्चा आ रहा होता है. बच्चा जैसे ही घर के बाहर सड़क के किनारे पार्क की गई स्कूटी के पास पहुंचता है, वैसे ही वह स्कूटी के हैंडल से टकरा जाता है. जिससे वह लड़खड़ाकर नीचे गिर जाता है. 

इसी बीच पीछे से आ रही एक माल वाहक गाड़ी की पीछे की पहिया बच्चे के सिर को कुचल देती है. जिससे बच्चे की मौत हो जाती है. इस घटना के बाद माल वाहक वाहन रुक जाता है. पीछे से आ रहे लोगों की जब नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत बच्चे को वाहन के नीचे से खींचकर साइड में किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Assam: SUV ने चार बच्चों को कुचला... 3 की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल जाते समय तोड़ा दम

इस दौरान माल वाहक वाहन में सवार एक व्यक्ति उतरता है और आगे की तरफ भाग जाता है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया या नहीं? इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. घटना के इस वीडियो को देखकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement