Advertisement

एयरपोर्ट पर 14 किलो गोल्ड, घर पर रेड में 2 करोड़ कैश बरामद... एक्ट्रेस रान्या राव की बढ़ी मुश्किलें

DRI के मुताबिक, एयरपोर्ट पर पहुंचने पर रान्या राव खुद को डीपीजी की बेटी बताती थीं और खुद को घर ड्रॉप करने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थीं.

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया. (फोटो साभार: Facebook/ActorRanyaOfficial) कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया. (फोटो साभार: Facebook/ActorRanyaOfficial)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) को दुबई से 12.56 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी करने के आरोप में बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट गया था. अब उनके घर पर रेड हुई है, इस दौरान 2 करोड़ रुपए का कैश बरामद किया गया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) अधिकारियों ने लावेल रोड स्थित रान्या राव के आवास पर तलाशी ली, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं.

Advertisement

तलाशी के दौरान 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए. उन्हें सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

माणिक्य (2014) फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली रान्या राव कई अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

कौन हैं रान्या राव?

रान्या राव आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं, जो वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम में पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर काम कर रहे हैं. DRI ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की और दुबई से अमीरात की फ्लाइट से अभिनेत्री के आने पर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. 

सोमवार रात को गिरफ्तारी के बाद राव को एक आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. DRI अधिकारियों के मुताबिक, 33 वर्षीय अभिनेत्री अपनी बार-बार की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की वजह से निगरानी में थीं. अधिकारियों ने पाया कि वह 15 दिनों के अंदर चार बार दुबई गईं थी, जिससे अवैध गतिविधियों का संदेह पैदा हुआ. उनके भारत लौटने पर एक टारगेटेड ऑपरेशन चलाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सोना तस्करी करते पकड़ी गई यह एक्ट्रेस, पास से जब्त हुआ 14.80 KG गोल्ड, पिता हैं IPS अफसर

खुद को DGP की बेटी बता जांच से बचती थीं रान्या

डीआरआई के मुताबिक, एयरपोर्ट पर पहुंचने पर रान्या राव खुद को डीपीजी की बेटी बताती थीं और खुद को घर ड्रॉप करने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थीं. DRI अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन पुलिस कर्मियों की स्मग्लिंग नेटवर्क में कोई संलिप्तता थी या अनजाने में उनका इस्तेमाल किया जा रहा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement