Advertisement

बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस का ओडिशा में पेड़ से लटके मिले शख्स से क्या कनेक्शन? अब तक क्या हुए खुलासे

Bengaluru Mahalakshmi murder: बेंगलुरु में फ्रिज के अंदर कई टुकड़ों में मिली महिला की लाश के ममले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक उसे कातिल की लाश ओडिशा में एक पेड़ से लटकी मिली है. पुलिस ने हत्या की वजह और घटनाक्रम भी बताया है.

Mahalakshmi (File Photo) Mahalakshmi (File Photo)
aajtak.in
  • बेंगलुरु/भद्रक,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस ने लोगों को जितना चौंकाया, उससे ज्यादा लोग अब इस हत्याकांड के आरोपी के सामने आने के बाद चौंक रहे हैं. पुलिस ने सबसे पहले महालक्ष्मी के पति से पूछताछ की. पति ने आशंका जताई कि हत्याकांड में महालक्ष्मी का प्रेमी अशरफ शामिल हो सकता है और अब कातिल की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही पुलिस का दावा है कि हत्यारे की लाश ओडिशा में एक पेड़ से लटकी मिली है.

Advertisement

पुलिस यह भी दावा कर रही  है कि हत्यारा महालक्ष्मी के साथ रिलेशनशिप में था और उसने फांसी लगाई है. जिस हत्यारे की पहचान पुलिस ने की है, उसका नाम मुक्तिरंजन प्रताप रे (31) है. मुक्तिरंजन की लाश पुलिस को भद्रक जिले के धुसुरी में पेड़ से लटकी मिली है. पुलिस का दावा है कि उन्हें सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मुक्तिरंजन ने अपराध कबूल किया है.

शादी करने का दबाव बना रही थी महालक्ष्मी

पुलिस के मुताबिक,'मुक्तिरंजन और महालक्ष्मी एक कपड़े की दुकान में काम करते थे. यहां दोनों की मुलाकात हुई और वे दोस्त बन गए. दोनों के बीच संबंध थे. महालक्ष्मी कथित तौर पर मुक्तिरंजन पर शादी करने का दबाव बना रही थी. दोनों की बीच इस मुद्दे पर लगातार बहस होती थी. इस बात से नाराज होकर गुस्सैल स्वभाव के मुक्तिरंजन ने महालक्ष्मी की हत्या कर दी और लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिये.'

Advertisement

छोटे भाई के सामने कबूल किया था गुनाह

पुलिस ने आगे बताया,'हत्या के बाद मुक्तिरंजन ने अपने छोटे भाई को फोन किया और उसे तुरंत किराए का घर खाली करने के लिए कहा. जब मुक्तिरंजन के छोटे भाई ने उससे ऐसा करने का कारण पूछा तो उसने अपने भाई से कहा कि वह फोन पर बात नहीं कर सकता. घर पर मिलकर सब बताएगा. आरोपी के छोटे भाई से खुलासा किया कि महालक्ष्मी की हत्या के बाद मुक्तिरंजन अपने किराये के घर लौटा. उसने भाई के सामने हत्या की बात कबूल की और कहा कि वह अब शहर में नहीं रह सकता और पैतृक स्थान जा रहा है.'

ओडिशा के गांव में मिली थी लोकेशन

आरोपी की पहचान कैसे की यह बताते हुए पुलिस ने कहा,'कॉल रिकॉर्ड की मदद से कातिल की पहचान की गई. उसके मोबाइल की लोकेशन शुरू में पश्चिम बंगाल में पाया गया, लेकिन बाद में उसने इसे बंद कर दिया. हालांकि, बाद में उसकी लोकेशन ओडिशा के एक गांव में मिली. हमने उसे पकड़ने के लिए अपनी टीमें भेजीं. मुक्तिरंजन ने ओडिशा में जगह बदलीं.' 

20 दिन पहले हुई महालक्ष्मी की हत्या

तमाम दावों के बाद भी पुलिस मौत का सही कारण पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. बता दें कि बेंगलुरु में फ्रिज के अंदर 40 से ज्यादा टुकड़ों में महिला की लाश मिली थी. महालक्ष्मी नाम की महिला का शव फ्रिज के अंदर से बरामद किया गया था. पुलिस के मुताबिक कत्ल करीब 20 दिन पहले यानी 2 से 3 सितंबर के बीच हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement