Advertisement

'अच्छे कपड़े, वर्ना तेजाब...', बेंगलुरु में शख्स ने महिला को दी धमकी, कंपनी ने नौकरी से निकाला

बेंगलुरु में एक शख्स को नौकरी से निकाल दिया गया, क्योंकि उसने एक महिला पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी. आरोपी ने महिला के छोटे कपड़ों पर आपत्ति जताते हुए धमकी दी थी.

महिला को दी धमकी और नौकरी गई महिला को दी धमकी और नौकरी गई
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

बेंगलुरु (Bengaluru) में एक शख्स को नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर एक महिला के कपड़ों की पसंद पर आपत्ति जताने जताते हुए उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी. निकित शेट्टी नाम के इस शख्स को महिला के पति द्वारा शिकायत दर्ज कराने और इंस्टाग्राम पर आए धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया. 

Advertisement

पत्रकार शाहबाज अंसार ने कर्नाटक के डीजीपी, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "यह सीरियस है. यह शख्स मेरी पत्नी के कपड़ों की वजह से उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है. कृपया इस तरह की किसी भी घटना को रोकने के लिए इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें."

शाहबाज अंसार ने कहा, "जो शख्स मेरी पत्नी पर एसिड अटैक की धमकी दे रहा था, वह Etios Services के लिए काम करता है. मुझे नहीं लगता कि इस ऑर्गनाइजेशन में महिलाएं सुरक्षित हैं." 

बाद में इस मामले पर अपडेट शेयर करते हुए उन्होंने आगे लिखा, "निकित शेट्टी को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है. जिस व्यक्ति ने मेरी पत्नी को एसिड अटैक की धमकी दी थी, उसकी जॉब चली गई. कंपनी ने तुरंत कार्रवाई की और उसे नौकरी से निकाल दिया. ऐसा करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद."

Advertisement

आरोपी ने क्या कहा था?

आरोपी ने पत्रकार शहबाज अंसार को लिखा, "अपनी पत्नी को अच्छे कपड़े पहनने के लिए कहो, खासकर कर्नाटक में, वरना मैं उसके चेहरे पर तेजाब फेंक सकता हूं."

इस मामले के जवाब में Etios Services ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर कहा, "कंपनी, निकित रेड्डी के 'अस्वीकार्य' व्यवहार से 'बहुत दुखी' हैं. वह सुरक्षित कार्यस्थल बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाएगी." 

कंपनी के द्वारा किए गए पोस्ट में लिखा गया, "हमें अपने एक कर्मचारी निकित शेट्टी से जुड़ी एक गंभीर घटना के बारे में बताते हुए बहुत दुख हो रहा है, जिसने दूसरे लोगों के कपड़ों की पसंद के बारे में धमकी भरा बयान दिया. यह व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और Etios Services में हमारे द्वारा बनाए गए मूल मूल्यों के खिलाफ है."

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में नाम बदलकर रह रहे थे पाकिस्तानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

'हमने तत्काल कार्रवाई की...'

कंपनी ने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर निकित शेट्टी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कंपनी ने कहा, "एक सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध कंपनी के रूप में, हमने तत्काल कार्रवाई की है. निकित की नौकरी पांच साल के लिए खत्म कर दी गई है और हमने उसके कार्यों के लिए जवाबदेही तय करने के लिए उसके खिलाफ केस दर्ज किया है."

Advertisement

कंपनी ने आगे कहा, "Etios Services में हम सभी व्यक्तियों के लिए सम्मान और गरिमा को बढ़ावा देने में यकीन करते हैं. हम किसी भी तरह के उत्पीड़न या हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं. सुरक्षित वर्कस्पेस बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटल है और हम इस मानक को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी बंदोबस्त करना जारी रखेंगे. इस स्थिति से निपटने के लिए आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद. आइए हम सब मिलकर सम्मानजनक और समावेशी समुदाय की दिशा में काम करें."

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के युवक की 65 लाख सैलरी, लोग बोले- 10 साल के एक्सपीरियंस में ये बहुत कम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement