Advertisement

बेंगलुरु में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला, स्ट्रीट डॉग को कार से कुचला

बेंगलुरु में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां ड्राइवर ने कुत्ते पर कार चढ़ा दी. पुलिस के हाथ घटना का सीसीटीवी फुटेज लगा है. इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि सड़क पर कुत्ते देखने के बावजूद कार चालक ने उसको कुचल दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सगाय राज
  • बेंगलुरु ,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

बेंगलुरु के मुथुरायनगर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां मारुति स्विफ्ट कार चला रहे ड्राइवर ने एक कुत्ते को कुचल दिया. इस दुर्घटना में कुत्ते की मौत हो गई. 

दिल को झकझोर देने वाली ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जानकारी मिलने पर ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-429 और 279 के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

गौरतलब है कि ड्राइवर ने KA-05 MP 5836 नंबर प्लेट वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार कुत्ते पर चढ़ा दी. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सड़क पर कुत्ते को देखने के बावजूद कार चालक ने उसको कुचल दिया.

इससे पहले बीते साल दिसंबर महीने में यूपी के गाजियाबाद से ऐसा ही एक मामला सामने आया था. घटना गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके की भारत सिटी में 14 दिसंबर को हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

इसमें साफ दिख रहा था कि किस तरह कार सवार कुत्तों के ऊपर कार चढ़ाता है. इसमें एक कुत्ते के ऊपर गाड़ी के दोनों टायर चढ़ने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है. हैरानी वाली बात ये है कि मौके पर खड़ा एक गार्ड मूकदर्शक बना रहा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्थानीय निवासी की शिकायत पर केस दर्ज किया.

Advertisement

इससे पहले गाजियाबाद में ही एक कुत्ते को बेरहमी से मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया था. यहां लोनी के पास ट्रॉविका सिटी के इलाइचीपुर में एक कुत्ते को दो युवकों ने बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया था.

युवकों ने कुत्ते को जंजीर से बांधकर दरवाजे से लटका दिया. इससे उसकी मौत हो गई. मामला पुलिस तक पहुंचा तो FIR दर्ज हुई. पुलिस की टीम ने वीडियो में दिख रहे युवकों को ढूंढ निकाला और उनसे पूछताछ शुरू की. पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह उनका पालतू कुत्ता था. वह काफी समय से बीमार था इसलिए उसे मार डाला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement