Advertisement

बेंगलुरु: ड्रग तस्कर होने के शक में नाइजीरियाई युवक से भिड़ा शख्स, पीट- पीटकर ले ली जान

बेंगलुरु में एक युवक ने एक नाइजीरियाई नागरिक की पीट- पीटकर हत्या कर दी . हमला करने वाले शख्स को संदेह था कि नाइजीरियाई व्यक्ति एक ड्रग तस्कर है. पहले उसने उससे बहस की और फिर पीटने लगा.

ड्रग तस्कर होने के शक में नाइजीरियाई युवक की हत्या (सांकेतिक तस्वीर) ड्रग तस्कर होने के शक में नाइजीरियाई युवक की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

बेंगलुरु में हाल में सामने आए एक मामले में एक नाइजीरियाई नागरिक की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 40 साल के नाइजीरियाई शख्स को एक अन्य व्यक्ति ने  झगड़े के बाद पीट-पीटकर मार डाला. हमला करने वाले शख्स को संदेह था कि नाइजीरियाई व्यक्ति एक ड्रग तस्कर है.उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार को बेल्लाहल्ली में हुई, जो भागलुरु पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि चिकन स्टॉल पर काम करने वाले आरोपी यासीन खान को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस के अनुसार,मृतक आदियाको मसलियो अपने सहयोगी के साथ एक स्थानीय चिकन दुकान में आया और कथित तौर पर संदिग्ध व्यवहार करने लगा.

यासीन को शक हुआ कि मसलियो ड्रग पेडलर है जो ड्रग्स रखने और वहां से इसे लेने के लिए खरीदारों के साथ लोकेशन शेयर करने के लिए वहां आया था. खान ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ उससे पूछताछ शुरू कर दी जिसके कारण झगड़ा शुरू हो गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीखी बहस के बाद, नाइजीरियाई व्यक्ति ने कथित तौर पर खान पर हमला कर दिया और पास की चिकन की दुकान से चाकू उठाकर उसे चाकू मारने की धमकी दी. इस बीच, खान ने नाइजीरियाई व्यक्ति के सिर पर लकड़ी के रीपर से हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि पीड़ित को सिर में गंभीर चोटें आईं और वह गिर गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को नाइजीरियाई नागरिक के पास से कोई मादक पदार्थ या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई. वहीं अपराध रिकॉर्ड की जांच करने पर उसके खिलाफ कोई पिछला मामला भी दर्ज नहीं पाया गया. अधिकारी ने कहा, 'हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement