Advertisement

बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद मेट्रो स्टेशन की दीवार गिरी, कई वाहन आए चपेट में, येलो अलर्ट जारी

बेंगलुरु में निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया. यहां तक कि इमारतों की पार्किंग और बेसमेंट में पानी भर गया. इससे वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा. बेंगलुरु में भारी बारिश और उसके बाद जलभराव के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद जलभराव बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद जलभराव
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

कर्नाटक के बेंगलुरु में बुधवार को भारी बारिश होने के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. यहां तक कि हालत ये हो गई कि पार्किंग में खड़ी बाइकें भी पानी में बहती दिखीं. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 

भारी बारिश के चलते बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम इलाके में नम्मा मेट्रो की रिटेनिंग वॉल गिर गई. इसके चलते कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. उधर, बेंगलुरु के शिवाजीनगर और इंदिरानगर में भी बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी भर गया. सड़कें नदियों में बदल गईं. इमारतों के बेसमेंट और पार्किंग में भी पानी भर गया.

Advertisement

बेंगलुरु में निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया. यहां तक कि इमारतों की पार्किंग और बेसमेंट में पानी भर गया. इससे वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा. बेंगलुरु में भारी बारिश और उसके बाद जलभराव के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

 

बेंगलुरु के रहने वाले एक शख्स ने वीडियो शेयर कर लिखा, ये नदी नहीं है. ये मेरी बिल्डिंग का बेसमेंट है. 

 


मेट्रो स्टेशन की दीवार गिरने से वाहन आए चपेट में
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement