पश्चिम बंगाल के हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शानदार जीत हासिल की है. ममता बनर्जी ने इस उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58000 वोटों से शिकस्त दी है. बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार की है और उन्होंने ममता को जीत की बधाई दी है.
भवानीपुर में जीत के बाद ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस जीत के लिए सभी को धन्यवाद देती हैं. ममता ने कहा कि भवानीपुर में 46 प्रतिशत गैर बंगाली वोटर हैं, सभी ने उन्हें वोट दिया. ममता बनर्जी ने इस दौरान केंद्र पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इतने छोटे से विधानसभा क्षेत्र के लिए 3.5 हजार केंद्रीय बलों की तैनाती की गई. ममता ने कहा कि हमारे खिलाफ साजिश की गई. उन्होंने नंदीग्राम में मिली हार का जिक्र किया और कहा कि ये मामला कोर्ट में है इसलिए वो कुछ नहीं कहना चाहती हैं, लेकिन यहां क्या क्या हुआ, इसे लोगों ने देखा है.
बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि मैं हार स्वीकार करता हूं, लेकिन मैं कोर्ट नहीं जा रही हूं, लेकिन वे लोग कह रहे थे कि ममता 1 लाख वोट से जीतेंगी, लेकिन उन्हें लगभग 50 हजार वोट मिला है. मैं ममता बनर्जी को बधाई देती हूं लेकिन वह जिस तरह से चुनाव जीतीं है उसे सभी लोगों ने देखा है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट पर शानदार जीत दर्ज की है. ममता बनर्जी ने बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58832 वोटों से करारी शिकस्त दी है. ममता बनर्जी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ था. इस उपचुनाव में ममता बनर्जी को कुल 84709 वोट मिले, बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल 26320 वोट पाईं. जबकि सीपीएम कैंडिडेट श्रीजीब को मात्र 4201 वोट हासिल हुए हैं.
21 राउंड के बाद ममता बनर्जी 58389 वोटों से आगे हो गई हैं. ममता बनर्जी को कुल 84709 वोट मिले हैं, बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 26320 वोट मिले हैं. जबकि सीपीएम कैंडिडेट श्रीजीब को मात्र 4201 वोट हासिल हुए हैं.
भबानीपुर सीट पर 19वें राउंड की वोटिंग पूरी हो चुकी है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की बढ़त 52000 पार कर चुकी है.
Mamata (TMC):76413
Priyanka (BJP):24396
भवानीपुर सीट पर 17 राउंड की मतगणना हो चुकी है, यहां पर 4 राउंड की मतगणना और होनी है. इसी के साथ ममत बनर्जी ने अपनी जीत लगभग पक्की कर ली है. ममता अब 45000 से ज्यादा वोटों से आगे निकल चुकी हैं. यहां वोटों की ताजा स्थिति इस तरह है.
Mamata Banerjee (TMC)- 67620
Priyanka Tebriwal (BJP)- 21882
Srijeeb (CPIM)- 2896
NOTA- 1116
भवानीपुर उपचुनाव में ममता बनर्जी अब लगभग 40 हजार वोटों से आगे हो चुकी है. यहां पर 15वें राउंड की वोटिंग खत्म हो चुकी है.
भवानीपुर में ममता बनर्जी की शानदार बढ़त की खबर को सुनकर बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए हैं. और खेला होबे की धुन पर थिरक रहे हैं. इधर 14वें राउंड के बाद ममता बनर्जी को कुल 55404 वोट मिल चुके हैं, जबकि प्रियंका टिबरेवाल को 17854 वोट मिले हैं. ममता बनर्जी की लीड 37000 हो चुकी है.
कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के घर TMC कार्यकर्ताओं का जुटान है. यहां खेला होबे की धुन पर कार्यकर्ता थिरक रहे हैं. इधर 12वें राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी की लीड 35 हजार को पार कर गई है.
भवानीपुर में ममता बनर्जी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही हैं. 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद ममता बनर्जी की मार्जिन 34 हजार हो गई है. ताजा स्थिति इस प्रकार है.
Mamata-45894
Priyanka-11894
Srijeeb-1515
भवानीपुर में 10वें राउंड की वोटिंग के बाद ममता बनर्जी को मिले कुल वोटों की संख्या 42122 हो गई है. प्रियंका टिबरेवाल को अबतक 10477 वोट मिले हैं. जबकि सीपीएम के श्रीजीब विश्वास को अबतक मात्र 1234 वोट मिले हैं. यहां ममता की लीड अब 31 हजार वोटों की हो गई है.
मतगणना के रुझानों के बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि है ये ममता दीदी की जो जीत है वही, सत्यमेव जयते की रीत है.
आठवें राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी को मिले कुल वोटों की संख्या 34721 हो गई है. जबकि बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को अबतक 7219 वोट मिले हैं. इस तरह से ममता बनर्जी लगभग 27000 वोटों से आगे चल रही हैं.
भवानीपुर सीट में ममता बनर्जी तेजी से जीत की ओर बढ़ रही हैं. सातवें राउंड के बाद ममता बनर्जी को 31033 वोट मिले हैं, प्रियंका टिबरेवाल को 5719 वोट हासिल हुआ है.
भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी की बढ़त अब 12000 वोटों से ज्यादा हो गई है. इसी के साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. चौथे राउंड में ममता और बीजेपी की प्रियंका को इस तरह वोट मिले हैं.
Bhawanipur 4th round
TMC 16397
BJP 3962
इस तरह से ममता 12435 वोटों से आगे चल रही हैं.
ममता बनर्जी के घर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंच रहे हैं. ये लोग जश्न मना रहे हैं.
तीसरे राउंड में ममता बनर्जी को 9974 वोट मिले, जबकि बीजेपी की प्रियंका को 3828 वोट मिले हैं, दूसरे राउंड में ममता को 5333 वोट मिले थे, जबकि प्रियंका को 2956 वोट मिले थे.
भवानीपुर सीट में तीसरे राउंड की वोटिंग के बाद सीएम ममता बनर्जी ने तगड़ी बढ़त बना ली है. सीएम ममता अब 4600 वोटों से बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल से आगे चल रही हैं. दूसरे राउंड की काउंटिंग में ममता बनर्जी को 5333 वोट मिले, जबकि प्रियंका को 2956 वोट हासिल हुए. मात्र 132 वोट लेकर लेफ्ट तीसरे स्थान पर रहा है. इसी के साथ ही टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. ममता बनर्जी के आवास पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता जमा हो रहे हैं.
भवानीपुर सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना खत्म हो गई हैं. सीएम ममता बनर्जी की लीड थोड़ी सी कम हो गई है. ममता बनर्जी अब 2500 वोटों से आगे चल रही हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट पर अच्छी खासी बढ़त बना ली हैं. वे अभी 2800 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे चल रही हैं. जांगीपुर सीट पर भी टीएमसी के जाकिर हुसैन बीजेपी से आगे चल रहे हैं. यहां अबतक के वोट इस प्रकार हैं.
TMC 4542
BJP 2825
RSP 255
जाकिर हुसैन पहले राउंड के बाद 1717 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल उपचुनाव के पहले रुझान सामने आ गए हैं. सीएम ममता बनर्जी पोस्टल वोटों की गिनती में भवानीपुर से आगे चल रही हैं. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस शमशेरगंज और जांगीपुर सीट पर भी फिलहाल आगे चल रही है
भवानीपुर में मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट से हुई है. मतगणना केंद्र शेखावत मेमोरियल स्कूल में बनाया गया है. इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल के बीच मुकाबला है.
कोलकाता की भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां के शेखावत मेमोरियल गर्ल्स स्कूल को काउंटिंग सेंटर बनाया गया है.
(फोटो- तपस बैरी)
इस साल अप्रैल-मई में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं. भवानीपुर उपचुनाव में ममता फिर मैदान में हैं. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए उन्हें ये चुनाव जीतना जरूरी है. अगर ममता ये चुनाव जीत जाती हैं तो वो मुख्यमंत्री बनी रहेंगी, लेकिन हार गईं तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ सकता है.
30 सितंबर को इन तीनों सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, समसेरगंज में सबसे ज्यादा 79.92% और जंगीपुर में 77.63% वोटिंग हुई थी. जबकि, भवानीपुर में 57.09% ही वोट पड़े थे.
भवानीपुर के अलावा पश्चिम बंगाल की दो और सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज और जंगीपुर सीट शामिल है.