Advertisement

'केजरीवाल पर सिर्फ आरोप, साबित कुछ नहीं हुआ', आजतक से बोले भगवंत मान

बीजेपी वॉशिंग मशीन बन गई है. देश के बड़े घोटालेबाजों के खिलाफ बोला जाता है या ईडी भेजी जाती है, अगले दिन वह बीजेपी में शामिल हो जाते हैं और उन्हें आसानी से राज्यसभा का टिकट मिल जाता है. उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी का सरकार नहीं है, वहां दूसरी पार्टियों के नेताओं को तंग किया जा रहा है.

भगवंत मान (फाइल फोटो- पीटीआई) भगवंत मान (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने शुक्रवार को 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया था. इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने कहा कि बीजेपी हम पर आरोप लगा रही है, आरोप साबित नहीं हुए हैं. ईडी ने रिमांड मांग ली है. हम तो बहुत पहले से कह रहे थे कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि चुनाव में विपक्ष का कोई बड़ा नेता, खासतौर पर केजरीवाल के कद का बड़ा नेता देशभर में जाकर प्रचार करे. 

Advertisement

बीजेपी वॉशिंग मशीन बन गई है. देश के बड़े घोटालेबाजों के खिलाफ बोला जाता है या ईडी भेजी जाती है, अगले दिन वह बीजेपी में शामिल हो जाते हैं और उन्हें आसानी से राज्यसभा का टिकट मिल जाता है. उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी का सरकार नहीं है, वहां दूसरी पार्टियों के नेताओं को तंग किया जा रहा है. 

जिसने काम किए, उन्हें जेल में डाल दियाः मान

भगवंत मान ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में अस्पताल बनाए, वो जेल के अंदर है, मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में गरीबों के बच्चों के लिए स्कूल बनवाए, योग्य बनाया वो जेल के अंदर हैं, संजय सिंह ने राज्यसभा में पीएम मोदी के सामने कहा कि आप अपने मित्रों को देश बेच रहे हो, वो जेल के अंदर हैं, अब केजरीवाल जेल के अंदर हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कहने से हम दोषी साबित नहीं हो जाएंगे. जनता सब कुछ जानती है. जनता ही सही-गलत का फैसला करती है. 

Advertisement

'गैर बीजेपी मुख्यमंत्री परेशान'

पंजाब के सीएम ने कहा कि बीजेपी को 8 हजार करोड़ का चुनावी चंदा मिला है. उन्होंने कहा कि जन लोगों ने बीजेपी को चंदा दिया है उनके यहां पहले ईडी की रेड हुई, इसके बाद उसने 5 दिन बाद भाजपा को चंदा दिया. हम कहते हैं कि बीजेपी को पीएम मोदी की लहर पर इतना भरोसा है, तो चंदा क्यों ले रहे हैं. जब बीजेपी पर आती है तो कहते हैं हम ठीक हैं, लेकिन दूसरों को लेकर कहते हैं कि करप्ट है. बीजेपी के मंत्री पिछले 6 महीने से कह रहे थे कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. तो ये बात इनको कैसे पता. अब कह रहे हैं कि कानून अपना काम कर रहा है. भगवंत मान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली की सर्विसेस चुनी हुई सरकार के अधीन होंगी, उसी दिन बीजेपी ने शाम को 6 बजे ऑर्डिनेंस लाकर सारे अधिकार एलजी को दे दिए. आज गैर बीजेपी मुख्यमंत्री परेशान हैं.

'ED, EC, CBI, इनकम टैक्स का मतलब बीजेपी'
 
भगवंत मान ने कहा कि ईडी, चुनाव आय़ोग, सीबीआई, इनकम टैक्स का मतलब बीजेपी हो गया है. जहां बीजेपी की सरकार नहीं हैं, वहीं छापेमारी क्यों की जा रही है. जहां बीजेपी नहीं हैं वहां के गवर्नर ही मुख्यमंत्री को तंग क्यों करते हैं. बीजेपी ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि चुनाव तो होगा, लेकिन विपक्ष को चुनाव नहीं लड़ने देंगे. उन्होंने कहा कि हमें कोर्ट पर विश्वास है. ईडी को संजय सिंह, सिसोदिया, संजय सिंह या केजरीवाल के घर से कुछ नहीं मिला. ईडी एक साल में मनीष सिसोदिया के पैतृक गांव तक पहुंच गई. एक चवन्नी तक नहीं मिली. लेकिन सिर्फ गिरफ्तार करना है. उन्होंने कहा कि AAP नेताओं के गिरफ्तार करके रोकना ही मकसद है. उन्होंने पंजाबी कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि दरियाओं को नक्के नहीं लगते. आम आदमी पार्टी एक सोच है. केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक सोच है और ये सोच को कैसे अरेस्ट करेंगे.

Advertisement

'AAP प्यार से चलने वाली पार्टी'

भगवंत मान ने कहा कि शरद रेड्डी नाम के व्यक्ति ने पहले 20 बयान दिए कि मैं केजरीवाल से नहीं मिला, मैं उन्हें नहीं मिला, उसे अरेस्ट कर लिया और जेल से उसका बयान आता है कि मैं केजरीवाल को जानता हूं. शरद रेड्डी ने भी गिरफ्तार होने के 10 दिन बाद बीजेपी को 55 करोड़ रुपए का चंदा दिया था. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पैसे से नहीं प्यार से चलती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement