Advertisement

'भगवंत मान को पंजाब के CM पद से हटाने की तैयारी कर रही AAP', कांग्रेस नेता बाजवा का बड़ा दावा

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी पर भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद से हटाने की तैयारी करने का आरोप लगाया है. बाजवा का कहना है कि आप अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है और पंजाब में पार्टी के राजनीतिक भविष्य के लिए चिंतित है.

भगवंत मान (फाइल फोटो) भगवंत मान (फाइल फोटो)
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों को तलब किए जाने के मद्देनजर पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सोमवार को स्पष्ट रूप से कहा कि आम आदमी पार्टी भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए जमीन तैयार कर रही है.

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ''दिल्ली में हाल ही में शर्मनाक हार के बाद ऐसा लगता है कि आप पंजाब में बचाव की मुद्रा में है. झाड़ू पार्टी ने सीमावर्ती राज्य में अपने विनाशकारी भविष्य का अनुमान लगाया है. आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पंजाब में अपनी सरकार बचाने के उपाय शुरू कर दिए हैं और शायद अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करो...', पंजाब की AAP सरकार से बोले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू

भगवंत मान का सीएम पद दांव पर!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाजवा ने कहा कि भगवंत मान के अकुशल नेतृत्व में पंजाब में आप सरकार महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये देने, खनन से सालाना 20,000 करोड़ रुपये जुटाने, कानून व्यवस्था में सुधार और नशे के खतरे और भ्रष्टाचार को समाप्त करने सहित अपने वादों को पूरा करने में बुरी तरह विफल रही है. इसलिए उनका मुख्यमंत्री पद पहले से ही दांव पर है.

5 अक्टूबर को हुई थी पंजाब कैबिनेट की आखिरी बैठक

कैबिनेट की बैठक दोबारा टालने पर आप सरकार की आलोचना करते हुए बाजवा ने कहा कि पंजाब में कैबिनेट की आखिरी बैठक पांच अक्टूबर को हुई थी. पंजाब से जुड़े मुद्दों के प्रति आप सरकार के ढुलमुल रवैये का सबसे ज्यादा अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने पिछले चार महीनों से कैबिनेट की बैठक बुलाने की जहमत नहीं उठाई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: '...कर्ज में डूबे पंजाब का पैसा बच सकता था', केजरीवाल को SAD नेता चीमा ने क्या सलाह दे दी

बाजवा ने कहा, 'पंजाब दिवालिया होने की दहलीज पर खड़ा है. इसके अलावा, राज्य में नशे के खतरे और कानून व्यवस्था जैसे अन्य मामले बड़े पैमाने पर मंडरा रहे हैं. फिर भी, पंजाब के मुख्यमंत्री ऑस्ट्रेलिया दौरे और दिल्ली में पार्टी की बैठकों जैसे महत्वहीन मामलों में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement