Advertisement

दिल्ली: युवक की गोली मारकर हत्या और भलस्वाडेरी इलाके में फेंका शव

शनिवार को अंकित की कोर्ट में तारीख थी, जिसकी वजह से उसने छुट्टी ली थी. परिजन का कहना है कि अंकित कोर्ट से सराय पिपल थला इलाके में स्थित घर लौट आया. थोड़ी देर बाद दो युवक आए और वह अंकित को अपने साथ लेकर चले गए, जिसके बाद मुकुंदपुर इलाके से अंकित की डेड बॉडी बरामद की गई.

पुलिस को अंकित की बॉडी मुकुंदपुर इलाके में मिली है. ( फाइल फोटो) पुलिस को अंकित की बॉडी मुकुंदपुर इलाके में मिली है. ( फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

दिल्ली में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक की लाश भलस्वाडेरी थाना क्षेत्र में पड़ी मिली. मरने वाला युवक सराय पिपल थला इलाके का रहने वाला था. बदमाश किसी बहाने से युवक को अपने साथ लेकर गए थे. काफी देर तक युवक वापस नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश की. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

Advertisement

मरने वाले युवक की पहचान अंकित उर्फ बाबा के रूप में हुई है. अंकित अपने परिवार समेत दिल्ली के सराय पिपल थला इलाके में रहता था. दोपहर बाद उसको दो लोगों ने घर से बुलाया और अपने साथ लेकर कहीं चले गए. बाद में देर रात अंकित की डेड बॉडी भलस्वाडेरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर इलाके में मिली.  

अंकित के शरीर पर कई गोलियां मारी गई थीं. बाद में अंकित को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अंकित ड्राइवर का काम करता था. अंकित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा रहने वाला था.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को अंकित की कोर्ट में तारीख थी, जिसकी वजह से उसने छुट्टी ली थी. परिजन का कहना है कि अंकित कोर्ट से सराय पिपल थला इलाके में स्थित घर लौट आया. थोड़ी देर बाद दो युवक आए और वह अंकित को अपने साथ लेकर चले गए, जिसके बाद मुकुंदपुर इलाके से अंकित की डेड बॉडी बरामद की गई. अंकित को बदमाशों ने  कई गोलियां मारी हैं.

Advertisement

फिलहाल, शुरुआती जांच के बाद अंकित की हत्या के पीछे आपसी रंजिश मानी जा रही है. थाना भलस्वाडेरी पुलिस ने बताया कि डेड बॉडी को बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement