Advertisement

कल राष्ट्रपति कोविंद से मिलेंगे राहुल गांधी समेत विपक्ष के 5 नेता

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 दिसंबर 2020, 6:03 PM IST

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आज भारत बंद बुलाया गया. किसान संगठनों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद का आह्वान किया था. मंगलवार सुबह से ही दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में इसका असर दिखा. वहीं, कल कृषि कानूनों के मुद्दे पर विपक्षी नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.

हाइलाइट्स

  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का भारत बंद
  • सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहा बंद
  • शाम को किसान नेताओं से मिलेंगे अमित शाह
  • AAP का आरोप- केजरीवाल हुए नजरबंद
5:09 PM (4 वर्ष पहले)

किसान नेता बोले- रामलीला मैदान जाने की दी जाए इजाजत

Posted by :- Devang Gautam

सिंधु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि हम बुराड़ी नहीं जाना चाहते हैं. हमें रामलीला मैदान जाने की इजाजत दी जाए, क्योंकि हम हरियाणा और दिल्ली के लोगों को दिक्कत नहीं देना चाहते. 

3:58 PM (4 वर्ष पहले)

जयपुर में भारत बंद के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

Posted by :- Devang Gautam
3:47 PM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी नेता

Posted by :- Devang Gautam

विपक्षी पार्टियों का एक प्रतिनिधिमंडल कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और अन्य नेता राष्ट्रपति से मिलेंगे. सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी ने ये जानकारी दी. कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ पांच लोगों को ही मिलने की इजाजत दी गई है.

3:03 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह से मिलेंगे किसान नेता

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बयान दिया है कि शाम को 7 बजे किसान नेताओं की गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक है. चक्का जाम खत्म होने के बाद किसान सिंधु बॉर्डर जाएंगे और फिर गृह मंत्री से मिलने जाएंगे. 

Advertisement
2:51 PM (4 वर्ष पहले)

वकीलों ने भारत बंद का समर्थन किया.

Posted by :- Mohit Grover
2:50 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में बवाल जारी

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर लगे बैरिकेड को AAP कार्यकर्ताओं ने तोड़ने की कोशिश की. अब से कुछ देर में यहां मनीष सिसोदिया पहुंचेंगे. 

2:26 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री से मिले खट्टर

Posted by :- Mohit Grover

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने मंगलवार को कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात की. हरियाणा में किसानों के प्रदर्शन का व्यापक असर देखने को मिला है. इस बीच सरकार की ओर से लगातार कृषि कानून के फायदे गिनाए जा रहे हैं.

1:35 PM (4 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में भीम आर्मी के समर्थकों का विरोध

Posted by :- Mohit Grover

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भारत बंद के दौरान भीम आर्मी के समर्थकों को विरोध का सामना करना पड़ा है. भीम आर्मी के लोग यहां यूपी गेट पर किसानों के बीच पहुंचे और धरना प्रदर्शन में शामिल होने लगे. लेकिन किसानों ने ही उन्हें वहां से भगा दिया.

किसानों ने आरोप लगाया कि भीम आर्मी के समर्थक आंदोलन को भड़काने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उनका विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजते हुए भीम आर्मी के समर्थकों को भगा दिया. 

1:29 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री से मिलेंगे हरियाणा CM

Posted by :- Mohit Grover

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कृषि बिल के मसले पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेंगे. हरियाणा में किसान आंदोलन का व्यापक असर है और खट्टर सरकार पर खतरे के बादल भी मंडरा रहे हैं.

Advertisement
1:24 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसानों का प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover
12:57 PM (4 वर्ष पहले)

ग्रीन लाइन मेट्रो पर राम शर्मा स्टेशन पर एंट्री बंद

Posted by :- Mohit Grover
12:38 PM (4 वर्ष पहले)

भारत बंद को लेकर ताजा अपडेट क्या हैं यहाँ जानिये

Posted by :- Mohit Grover
12:38 PM (4 वर्ष पहले)

किस बात का कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन?

Posted by :- Mohit Grover
12:32 PM (4 वर्ष पहले)

गौतम गंभीर का केजरीवाल पर निशाना

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
11:53 AM (4 वर्ष पहले)

जयपुर में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता

Posted by :- Mohit Grover

भारत बंद का असर देश के कई राज्यों में दिख रहा है. राजस्थान के जयपुर में इसी दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. जयपुर बीजेपी दफ्तर के बाहर बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पत्थरबाजी हो गई. इस घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान कांग्रेस पर निशाना साधा. 

11:44 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल का पीएम मोदी पर निशाना

Posted by :- Mohit Grover
11:36 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में मुंबई के डब्बावाले

Posted by :- Mohit Grover

मुंबई के डब्बावालों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है और केंद्र सरकार से नए कानूनों को वापस लेने की मांग की है.

11:36 AM (4 वर्ष पहले)

महिला किसान भी मोर्चे पर

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर अब महिला किसानों ने मोर्चा संभाल लिया है.भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश महिला विंग ने यहां प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार को यह तीनों कानून वापस लेना पड़ेगा.

11:21 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में राजद का प्रदर्शन, फंस गई एम्बुलेंस

Posted by :- Mohit Grover

बिहार के अलग-अलग शहरों में किसानों के भारत बंद के समर्थन में राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. मुजफ्फरपुर में प्रदर्शन के दौरान एक एम्बुलेंस फंस गई, जिसे बाद में राजद कार्यकर्ताओं ने आगे जाने दिया. एम्बुलेंस चालक ने कहा कि वो अस्पताल जा रहे थे, लेकिन प्रदर्शन के कारण बीच में ही फंस गए.

Advertisement
11:09 AM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर चक्का जाम

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के भारत बंद का असर शुरू हो गया है. गाजीपुर बॉर्डर के पास चक्का जाम कर दिया गया है, तो वहीं बंगाल में कई ट्रेनों पर असर पड़ा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली का दीनदयाल उपाध्याय मार्ग ब्लॉक कर दिया है, यहां पुलिस तैनात की गई है. इसी रोड पर बीजेपी का नया दफ्तर है.

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

AAP का आरोप- CM केजरीवाल हुए नजरबंद

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. AAP का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है. बीते दिन जब से अरविंद केजरीवाल सिंधु बॉर्डर से वापस आए हैं, तभी से घर के बाहर नजरबंद के हालात बनाए हुए हैं.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अब बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. इसकी वजह से दिल्ली सीएम की सभी बैठकें रद्द हो गई हैं. 

10:21 AM (4 वर्ष पहले)

शिवराज ने विपक्ष को घेरा...

Posted by :- Mohit Grover

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस इस कानून के पक्ष में थी, भारत बंद कोई समाधान नहीं है और ना ही कोई इसका औचित्य है. शिवराज ने कहा कि शरद पवार ने बतौर मंत्री उन्हें APMC में बदलाव के लिए चिट्ठी लिखी थी, लेकिन अब विपक्ष अपना रुख बदल रहा है. सरकार किसानों से खुले मन से बात करना चाहती है. 

10:11 AM (4 वर्ष पहले)

भारत बंद के अलग-अलग नजारे

Posted by :- Mohit Grover

भारत बंद का असर अलग-अलग राज्यों में दिख रहा है. बंगाल में ट्रेड यूनियन ने किसानों के समर्थन में मार्च निकाला, तो वहीं बिहार के दरभंगा में राजद कार्यकर्ताओं ने कानून के विरोध में टायर फूंक दिए.

कर्नाटक में कांग्रेस के नेताओं ने विधानसभा के बाहर किसानों के भारत बंद का समर्थन किया. कर्नाटक के ही कलबुर्गी में लेफ्ट समर्थकों ने बस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया. 

9:18 AM (4 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया पर भी छिड़ी जंग...

Posted by :- Mohit Grover

भारत बंद को लेकर भिड़े ट्विटर यूजर्स, #आज_भारत_बंद_है Vs #BharatBandhNahiHoga
 

Advertisement
9:14 AM (4 वर्ष पहले)

अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन, कड़ी सुरक्षा

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के भारत बंद को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. बिहार में कड़ी सुरक्षा है और कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन का निर्देश दिया गया है. दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर बंद को देखते हुए पुलिस तैनात है. साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक दल सड़कों पर उतरे हैं. 

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

पुणे में APMC मार्केट खुली, ट्रेडर्स बोले- किसानों का करते हैं समर्थन

Posted by :- Mohit Grover
8:41 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में सख्ती

Posted by :- Mohit Grover

भारत बंद के मद्देनज़र बिहार सरकार ने सभी SP को आदेश दिया है कि अगर प्रदर्शनकारी कानून-व्यवस्था हाथ में लेने की कोशिश करें, तो उनपर सख्त एक्शन लें.

8:20 AM (4 वर्ष पहले)

प्रयागराज में रोकी गई ट्रेन...

Posted by :- Mohit Grover

यूपी के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोका. भारत बंद के दौरान प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और नारेबाजी की.

8:17 AM (4 वर्ष पहले)

भारत बंद पर नेताओं की प्रतिक्रिया...

Posted by :- Mohit Grover

भारत बंद: अखिलेश यादव-अभिषेक सिंघवी ने शायराना अंदाज में सरकार को घेरा
 

Advertisement
8:13 AM (4 वर्ष पहले)

दक्षिण भारत में बंद का असर

Posted by :- Mohit Grover
8:09 AM (4 वर्ष पहले)

भारत बंद का लखनऊ में असर

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के भारत बंद को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है. लखनऊ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांच या इससे अधिक व्यक्तियों द्वारा जुलूस, धरना-प्रदर्शन, रैली और घेराव पर प्रतिबंध रहेगा. 

8:03 AM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में भारत बंद का असर

Posted by :- Mohit Grover
7:50 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में भारत बंद का असर, रोकी गई रेल

Posted by :- Mohit Grover
7:49 AM (4 वर्ष पहले)

ये दल भारत बंद के समर्थन में...

Posted by :- Mohit Grover

1.कांग्रेस
2.माकपा
3.डीएमके
4.सीपीआई
5.राजद
6. एनसीपी
7.जेएमएम
8.सपा 
9. शिवसेना
10.अकाली दल
11.भाकपा-माले
12. गुपकार गठबंधन
13.टीएमसी
14.टीआरएस
15.एआईएमआईएम
16. आम आदमी पार्टी
17. पीडब्ल्यूपी
18. बीवीए
19. आरएसपी
20. एफबी
21. एसयूसीआई (सी)
22. स्वराज इंडिया
23.जेडीएस
24. बसपा

Advertisement
7:10 AM (4 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव का ट्वीट

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसानों के समर्थन में लखनऊ में प्रदर्शन में हिस्सा लेने के मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर सोमवार को कार्रवाई की गई थी. यूपी पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कुल 28 लोगों के खिलाफ कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में एक्शन लिया है. कोविड गाइडलाइन की अनदेखा पर कार्रवाई की गई है. अब अखिलेश का ये ट्वीट आया है.

6:43 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन बंद के समर्थन में

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को चक्का जाम करने का फैसला किया है. परिवहन संघ, ट्रक यूनियन, टेंपो यूनियन सभी ने बंद को सफल बनाने का निर्णय किया है. यह बंद पूरे भारत में होगा. 

5:55 AM (4 वर्ष पहले)

नए कृषि कानूनों को SC में चुनौती देने की तैयारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

केरल सरकार केंद्र के कृषि कानूनों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है. केरल सरकार ने इस हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट में कृषि कानूनों को चुनौती देने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने केंद्र के नए कृषि कानून को लागू न करने का निर्णय किया है. सरकार का कहना है कि कृषि केवल केंद्र के अधीन नहीं है, बल्कि राज्य को भी तय करना है. इस पर केंद्र एकतरफा फैसले नहीं ले सकती है. 

5:03 AM (4 वर्ष पहले)

मंच पर नेताओं की नो एंट्री

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसानों ने सिंधु बॉर्डर पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान किसान नेता निर्भय सिंह धुडिके ने कहा, 'हमारा विरोध केवल पंजाब तक सीमित नहीं है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जैसे दुनिया भर के नेता भी हमें समर्थन दे रहे हैं. हमारा विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण है.' वहीं किसान नेता डॉ. दर्शन पाल ने कहा कि मंगलवार को पूरे दिन बंद रहेगा. दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम होगा. यह एक शांतिपूर्ण बंद होगा. हम अपने मंच पर किसी भी राजनीतिक नेता को अनुमति नहीं देंगे. 
 

Advertisement
4:28 AM (4 वर्ष पहले)

CAIT का ऐलान- हम भारत बंद में शामिल नहीं

Posted by :- Tirupati Srivastava

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के शिखर संगठन ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ऐटवा) ने कहा कि वो 8 दिसंबर को हो रहे भारत बंद में शामिल नहीं हैं और दिल्ली सहित देशभर के बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे. 

3:56 AM (4 वर्ष पहले)

गौतमबुद्धनगर में धारा-144 लागू

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच गौतमबुद्धनगर में धारा-144 लागू कर दी गई है. गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए धारा-144 लागू की है, जो दो जनवरी 2021 तक लागू रहेगी. इस दौरान नोएडा में बिना इजाजत के जुलूस नहीं निकाला जा सकता है और न कोई चक्का जाम कर सकेगा. 

3:30 AM (4 वर्ष पहले)

प्रकाश सिंह बादल ने पीएम को लिखा था खत

Posted by :- Tirupati Srivastava

एनडीए से बाहर हो चुके अकाली दल ने केंद्र से इन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है. पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की. उन्होंने पीएम मोदी का पत्र लिखा. प्रकाश सिंह बादल ने कहा, 'उदारता दिखाएं और तीनों विवादास्पद कानूनों को रद्द करें ताकि देश के सामने खड़े संकट का हल किया जा सके.' किसानों के इतने बड़े आंदोलन पर बादल ने पीएम मोदी से कहा कि, 'पहले से ही लगे घावों को ठीक होने में लंबा समय लगेगा.'

3:02 AM (4 वर्ष पहले)

अब तक 5 राउंड बातचीत हो चुकी है

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसानों और सरकार के बीच अभी तक 5 राउंड बातचीत हो चुकी है, लेकिन गतिरोध जारी है. अब सबकी निगाहें अब 9 दिसंबर को सरकार के साथ होने वाली किसानों पर बातचीत पर टिकी है. हालांकि किसान संगठनों ने सरकार से कहा है कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

2:34 AM (4 वर्ष पहले)

एनडीए में रहना या नहीं, 8 के बाद फैसला-बेनीवाल

Posted by :- Tirupati Srivastava

एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने किसानों के 8 दिसंबर के बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करती है. पीएम मोदी को कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए. हम इस बात पर फैसला लेंगे कि 8 दिसंबर के बाद आरएलपी एनडीए में रहेगी या नहीं.
 

Advertisement
1:49 AM (4 वर्ष पहले)

किसान कोर कमेटी की 6 बड़ी बातें...

Posted by :- Tirupati Srivastava

1- बंद सुबह से पूरे दिन तक चलेगा. इस दौरान सभी बाजार, दुकान, सेवाएं और संस्थान बंद रहेंगे.
२. चक्का जाम दोपहर 3 बजे तक चलेगा.
3. इस दिन किसान दूध, सब्जी फल आदि कोई उत्पाद बाजार लेकर नहीं जाएंगे.
4. अस्पताल, एंबुलेंस और अन्य अनिवार्य सेवाओं को बंद से मुक्त रखा जाएगा. शादियों के सीजन को देखते हुए शादी से जुड़े सभी कामों को भी छूट दी जाएगी. 
5. भारत बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा. इसमें किसी भी तरह की तोड़फोड़, हिंसा या जबरदस्ती का कोई स्थान नहीं है.
6. जो भी राजनीतिक दल भारत बंद का समर्थन करना चाहें, उन से निवेदन है कि वो अपना झंडा, बैनर छोड़कर किसानों का साथ दें. 

1:16 AM (4 वर्ष पहले)

24 विपक्षी दलों ने समर्थन किया

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसानों के भारत बंद को 24 विपक्षी दलों और संगठनों ने समर्थन दिया है. इनमें कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियों के अलावा अधिकतर क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं. वहीं बीजेपी शासित राज्यों ने कहा है कि उनके राज्य में भारत बंद नहीं होगा. जो लोग बंद कराने की कोशिश करेंगे उन पर एक्शन होगा. 

ये दल समर्थन में...

1- कांग्रेस. 2- माकपा, 3-डीएमके, 4-सीपीआई, 5-राजद, 6-एनसीपी, 7-जेएमएम, 8-सपा, 9-शिवसेना, 10-अकाली दल, 11-भाकपा-माले, 12-गुपकार गठबंधन, 13-टीएमसी, 14-टीआरएस, 15-एआईएमआईएम, 16-आम आदमी पार्टी, 17-पीडब्ल्यूपी, 18-बीवीए, 19-आरएसपी, 20-एफबी, 21-एसयूसीआई (सी), 22. स्वराज इंडिया, 23-जेडीएस, 24-बसपा

1:05 AM (4 वर्ष पहले)

भारत बंद से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले

Posted by :- Tirupati Srivastava

भारत बंद से पहले हरियाणा के कुछ संगठनों ने सोमवार शाम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. इन किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का समर्थन किया. किसान संगठनों ने इस संबंध में कृषि मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें नए कानूनों को रद्द नहीं करने की मांग की गई. हरियाणा के प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की.

1:04 AM (4 वर्ष पहले)

गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किसानों के भारत बंद को देखते हुए राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्य सुनिश्चित करें कि भारत बंद शांति पूर्वक हो और किसी भी तरीके की अप्रिय घटना ना हो. 

12:59 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने किया आज भारत बंद का ऐलान

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल और ट्रेड यूनियन हैं. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. बता दें कि किसान नेताओं और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच फिर बातचीत होनी है.