Advertisement

Bharat Bandh: रेल की पटरियों पर डटे किसान, भारत बंद के चलते दिल्ली-पंजाब रूट की 25 ट्रेनें प्रभावित

Bharat Bandh Affect on Railway: भारत बंद के दौरान किसानों ने कई नेशनल और स्टेट हाइवे के साथ ही रेलवे ट्रैक भी ब्लॉक कर दिए हैं.  किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. रेलवे के मुताबिक दिल्ली-पंजाब रूट की कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है तो वहीं, कुछ गाड़ियों को आंशिक तौर पर कैंसिल कर दिया गया है.

Farmers sitting on railway tracks During Bharat Bandh Farmers sitting on railway tracks During Bharat Bandh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद
  • देश भर के किसानों का विरोध प्रदर्शन
  • भारत बंद के चलते कई ट्रेनें प्रभावित

Trains affected Due to Bharat Bandh: देश भर के विभिन्न हिस्सों में किसानों का प्रदर्शन जारी है. कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के भारत बंद (Bharat Bandh) का सबसे ज्यादा असर दिल्ली, गुरुग्राम, पंजाब और हरियाणा में दिखाई दे रहा है. जहां हाइवे और टोल प्लाजा को किसानों ने जाम कर दिया है. जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार और ट्रैफिक जाम है. वहीं, पटियाला में किसान पटरी पर बैठ गए हैं, जिससे ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है.

Advertisement

भारत बंद के दौरान किसानों ने कई नेशनल और स्टेट हाइवे के साथ ही रेलवे ट्रैक भी ब्लॉक कर दिए हैं.  किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. रेलवे के मुताबिक दिल्ली-पंजाब रूट की कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है तो वहीं, कुछ गाड़ियों को आंशिक तौर पर कैंसिल कर दिया गया है.

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुताबिक दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर डिविजन में ट्रेन की पटरियों पर किसान डटे हुए हैं, जिसकी वजह से रेल परिचालन प्रभावित है. दिल्ली-पंजाब रूट पर चलने वाली अंबाला और फिरोजपुर डिविजन की करीब 25 ट्रेनों पर किसान आंदोलन का असर पड़ा है. 

दिल्ली-गुरुग्राम हाइवे पर लंबा जाम
किसानों के भारत बंद का असर दिल्ली के ट्रैफिक पर भी पड़ रहा है. दिल्ली-गुरुग्राम हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. इसी तरह डीएनडी (DND Traffic Jam) पर भी गाड़ियों की रफ्तार धीमी होने से सड़कों पर लंबी कतार देखी जा रही है. इसके अलावा गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने NH-9 और NH-24 जाम कर दिया है. किसान बीच सड़क पर बैठ गए हैं. जिससे वाहनों का आवागमन ठप है.

Advertisement

बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में खास तौर पर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान केंद्र सरकार से तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. सरकार और किसान दोनों ही पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन इनका कोई नतीजा नहीं निकला है. भारत बंद के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement