Advertisement

IRCTC: अयोध्या से जनकपुर की यात्रा का मौका, EMI से कर सकेंगे किराए का भुगतान

IRCTC 'राम-जानकी यात्रा: अयोध्या से जनकपुर' यात्रा की शुरुआत करने जा रहा है. इस यात्रा की शुरुआत 17 फरवरी से होगी. अगर आप इस टूर पैकेज के तहत घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप फटाफट बुकिंग करा लें. बता दें, इस यात्रा के किराए का भुगतान आप EMI के जरिए भी कर सकेंगे.

IRCTC Tour Package (Representational Image) IRCTC Tour Package (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

भारतीय रेलवे ने अयोध्या से जनकपुर के बीच 'भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन' की शुरुआत की है. जो 'श्रीराम-जानकी यात्रा: अयोध्या से जनकपुर' यात्रा के लिए चलाई जा रही है. इस टूर में अयोध्या और जनकपुर धाम (नेपाल) के साथ-साथ नंदीग्राम, सीतामढ़ी, वाराणसी और प्रयाग में तीर्थ और विरासत स्थलों की यात्रा प्रमुख आकर्षण होगी.

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी अयोध्या से जनकपुर के बीच 'भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन' की शुरुआत की है. जो “श्रीराम-जानकी यात्रा: अयोध्या से जनकपुर” यात्रा के लिए चलाई जा रही है. फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी क्लास वाली ये अत्याधुनिक भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन 17 फरवरी, 2023 को दिल्ली से 7 दिनों के ऑल इनक्लूसिव टूर के लिए निकलेगी.

Advertisement

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका? 
इस टूर में अयोध्या और जनकपुर धाम (नेपाल) के साथ-साथ नंदीग्राम, सीतामढ़ी, वाराणसी और प्रयाग में तीर्थ और विरासत स्थलों की यात्रा प्रमुख आकर्षण होगी. 7 दिवसीय भारत गौरव पर्यटक ट्रेन यात्रा का पहला पड़ाव भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में है, जहां पर्यटक राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर और इसके अलावा नंदीग्राम में भरत मंदिर जाएंगे. अयोध्या के बाद ये ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन जाएगी और पर्यटक आगे बसों द्वारा नेपाल के जनकपुर जाएंगे, जो सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से 70 किलोमीटर दूर है.

जनकपुर में ठहरने के दौरान पर्यटक राम जानकी मंदिर, सीता राम विवाह मंडप और धनुष धाम की यात्रा कर सकते हैं. जनकपुर भ्रमण के बाद अगले दिन पर्यटक वापस सीतामढ़ी लौटेंगे और सीतामढ़ी व पुनौरा धाम स्थित जानकी मंदिर के दर्शन करेंगे. इस यात्रा में जनकपुर और वाराणसी में दो रात होटलों में गुजारी जाएगी. वहीं अयोध्या, सीतामढ़ी और प्रयागराज की यात्रा दिन में होगी.

Advertisement

सीतामढ़ी से ये ट्रेन रातभर वाराणसी के लिए चलेगी. काशी में पर्यटक सारनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, तुलसी मंदिर और संकट मोचन हनुमान मंदिर जाएंगे. पर्यटक बस से वाराणसी से प्रयागराज जाएंगे और संगम, शंकर विमान मंडपम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम जाएंगे. प्रयागराज के बाद ये ट्रेन अपने सफर के 7वें दिन वापस दिल्ली लौटेगी.ये लगभग 2500 किलोमीटर की यात्रा होगी.

कैसी होगी ट्रेन?
इस टूरिस्ट ट्रेन में 4 फर्स्ट एसी कोच, 2 सेकेंड एसी कोच, एक अच्छी तरह से सुसज्जित पेंट्री कार और दो रेल रेस्तरां शामिल हैं. इसमें 156 पर्यटक सवार हो सकते हैं. ग्राहकों को ईएमआई से भुगतान करने के लिए इसमें ऑनलाइन भुगतान गेटवे शेल होगा. 

ट्रेन में खास सुविधाएं
इस अत्याधुनिक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो फाइन डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोचों में शावर क्यूबिकल्स, सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर सहित कई सुविधाएं मिलेंगी. पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में दो प्रकार के कोच होंगे, फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी. इस ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा गार्डों के साथ सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया गया है और इस पूरी ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है.

EMI पर होगा किराए का भुगतान?
एक बड़ी आबादी के लिए इस पैकेज को ज्यादा आकर्षक और किफायती बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने पेटीएम और रेजरपे पेमेंट गेटवे के साथ करार किया है ताकि कुल भुगतान को छोटे आकार की ईएमआई में उपलब्ध कराया जा सके. इसमें यूज़र्स 3, 6, 9, 12, 18 या 24 महीने की ईएमआई में भुगतान करने के लिए ईएमआई भुगतान विकल्प का लाभ उठा सकते हैं. ये ईएमआई भुगतान विकल्प डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए जा सकते हैं. इस यात्रा के लिए कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट होगा जरूरी है.

Advertisement

पैकेज में शामिल होंगी ये चीजें
39,775/- रुपये प्रति व्यक्ति की कीमत पर शुरू होने वाली ये ट्रेन 7 दिनों के ऑल इनक्लूसिव टूर पैकेज वाली होगी और इस कीमत में संबंधित श्रेणी में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में रात का ठहराव, हर वक्त का भोजन (केवल शाकाहारी), बसों में घूमना और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा बीमा और गाइड लोगों की सेवाएं शामिल होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement