Advertisement

IRCTC Tour Package: भारत गौरव ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, यूपी के इन स्टेशनों से कर सकेंगे बोर्डिंग, जानें खर्च

अगर आप जून के महीने में धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. IRCTC आपको 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका दे रहा है. आइए जानते हैं रूटस किराया और टूप पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स.

Somnath Temple (Pic Credit: gujarattourism.com) Somnath Temple (Pic Credit: gujarattourism.com)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर देश-विदेश के टूर पैकेज लॉन्च करता है. IRCTC आपको टूरिस्ट स्थानों की यात्रा के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के दर्शन का भी मौका देता है. अब इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत आपको 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका मिलेगा. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से आपको इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. 

Advertisement

इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आपको ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका मिलेगा. 9 रातों और 10 दिन के इस टूर पैकेज में आपको भारत गौरव ट्रेन से यात्रा का मौका मिलेगा. 

इन स्टेशनों से ट्रेन कर सकेंगे बोर्ड
इस यात्रा की शुरुआत यूपी के गोरखपुर स्टेशन से होगी. इसके अलावा यात्री, बस्ती, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट., बाराबंकी जंक्शन, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर जंक्शन से भी ट्रेन बोर्ड कर सकेंगे. बता दें, इस यात्रा की शुरुआत 22 जून को होगी. 

यात्रा का रूट
22 जून को गोरखपुर से बजे इस यात्रा की शुरुआत होगी. फिर यह ट्रेन बस्ती, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट., बाराबंकी जंक्शन, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर जंक्शन होते हुए 22 की शाम को उज्जैन पहुंचेगी. यहां ट्रेन रातभर का हॉल्ट लेगी. इसके बाद आप 23 जून को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे और रात उज्जैन में ही आराम करेंगे. 

Advertisement

24 जून को आप महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद सोमनाथ के लिए रवाना होंगे. 25 जून को आप वेरावल पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क के रास्ते आपको सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. दर्शन के बाद, आप ट्रेन से द्वारका के लिए रवाना होंगे. 

26 जून को द्वारका पहुंचकर आप द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ-साथ और स्थानीय मंदिरों के दर्शन करेंगे. इसके बाद आप नासिक के लिए रवाना होंगे. 27 जून को नासिक पहुंचकर आप वहीं रातभर रुकेंगे. 

28 जून को आप त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे. इसके बाद आपको बस से औरंगाबाद लाया जाएगा. यहां आप घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे. इसके बाद आप पुणे के लिए रावाना होंगे. 

29 जून को पुणे में आप भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे. इसके बाद आप रात में वापसी की यात्रा शुरू करेंगे. 01 जून को ट्रेन वापस गोरखपुर पहुंचेगी और ये शानदार यात्रा का समापन होगा. 

कितना होगा किराया
इस ट्रेन में आप कंफर्ट (2ए), स्टैंडर्ड (3ए) और इकोनॉमी (स्लीपर) क्लास में बुकिंग करा सकेंगे. नीचे देखें किराय की डिटेल
कंफर्ट क्लास में बुकिंग के लिए आपको 40603 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. वहीं, अगर आपके साथ कोई बच्चा जा रहा होगा तो आपको 39028 रुपये और खर्च करने होंगे. 

Advertisement

स्टैंडर्ड क्लास के लिए आपको प्रति व्यक्ति 30668 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, यात्रा में अगर आपके साथ कोई बच्चा होगा तो आपको 29356 रुपये खर्च करने होंगे. 

इकोनॉमी क्लास में आपको प्रति व्यक्ति 18466 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर यात्रा में आपके साथ कोई बच्चा होगा तो आपको 17350 रुपये अलग से खर्त करने होंगे. 

बता दें, इस यात्रा के लिए आप ईएमआई पर भी किराअए का भुगतान कर सकेंगे. 

यहां मिलेगी अधिक जानकारी
पैकेज से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप  8287930908,  8287930909, 8287930906,  8287930902 पर भी कॉल कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement