Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा: राहुल की सुरक्षा में चूक पर भड़के भूपेश बघेल, बताया केंद्र सरकार की बड़ी लापरवाही

कांग्रेस ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा ने जब दिल्ली में प्रवेश किया तो उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दिल्ली की पुलिस केंद्र सरकार के अधीन आती है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं किए. वहां अफरा-तफरी की परिस्थिति बनी, ये दुर्भाग्यजनक है और चिंता का विषय भी है.

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक पर बरसे भूपेश बघेल राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक पर बरसे भूपेश बघेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को घेर लिया है. सीएम बघेल ने नवागढ़ रवाना होने से मीडिया से कहा दिल्ली में राहुल गांधी की सुरक्षा में जानबूझकर लापरवाही की गई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा में ढिलाई बरती गई है. जब भारत जोड़ो यात्रा ने दिल्ली में प्रवेश किया तो उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. दिल्ली की पुलिस केंद्र सरकार के अधीन आती है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं किए. वहां अफरा-तफरी की परिस्थिति बनी, ये दुर्भाग्यजनक है और चिंता का विषय भी है.

Advertisement

भाजपा नेताओं पर प्रदेश को आंदोलन में झोंकने का आरोप लगाए

भाजपा के नेताओं के आरक्षण पर लगाए आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- भाजपा क्यों नहीं मांग नहीं कर रही है कि राज्यपाल हस्ताक्षर करें. प्रदेश में अलग-अलग वर्ग आंदोलन पर आमादा हैं, प्रदेश की शांति व्यवस्था आंदोलन की ओर झोंकने का प्रयास किया जा रहा है. क्या भाजपा नहीं चाहती कि पिछड़े वर्ग को आरक्षण मिले, अनुसूचित वर्ग को आरक्षण मिले. ये पीछे के रास्ते राजभवन पर दबाव डालकर विधेयक को रोक रहे हैं, जबकि सदन में तो सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ था.

सीआरपीएफ ने बताया, वे खुद सुरक्षा के नियमों को तोड़ते हैं

सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को बताया है कि राहुल गांधी खुद अपनी सुरक्षा को हल्के में लेते हैं, प्रोटोकॉल्स तोड़ते हैं. कांग्रेस ने सुरक्षा में चूक की शिकायत की थी. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने राहुल गांधी की सुरक्षा चूक मामले में गृह मंत्रालय को जवाब सौंपा है. उन्होंने कहा कि राहुल ने 2020 से अब तक 113 बार सुरक्षा के नियम तोड़े हैं.

Advertisement

राहुल खुद तोड़ते हैं प्रोटोकॉल

CRPF के मुताबिक कई बार तो उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही सुरक्षा के तय निर्देशों का उल्लंघन किया है. इस बारे में उन्हें समय-समय पर अवगत भी करवाया जाता रहा है. कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली में राहुल गांधी की सुरक्षा चूक मामले में गृहमंत्री अमित शाह से शिकायत की थी. इसके अगले ही दिन गुरुवार को सीआरपीएफ ने इस पर जवाब दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement