Advertisement

'कश्मीर में हालात अच्छे हैं तो लाल चौक तक पैदल क्यों नहीं जाते अमित शाह', बोले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर में एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दी है. राहुल ने कहा कि अगर यहां हालात इतने ही अच्छे हैं तो अमित शाह जम्मू से लाल चौक पैदल क्यों नहीं जाते. जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग, बम ब्लास्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का भारतीय राजनीति पर प्रभाव पड़ेगा, यह क्या होगा- मैं अभी नहीं बता सकता. ये यात्रा मेरे जीवन में सबसे बेहतर अनुभव रहा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. (फाइल फोटो- PTI) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. (फाइल फोटो- PTI)
सुप्रिया भारद्वाज/मौसमी सिंह
  • श्रीनगर,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को अपने अंतिम पड़ाव जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुंच गई है. यहां यात्रा संयोजक राहुल गांधी ने तिरंगा झंडा लहराया, उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने गृह मंत्री अमित शाह को सीधे चुनौती दी और कहा कि जम्मू-कश्मीर में टारगेट कीलिंग, ब्लास्ट हो रहे हैं. अगर सुरक्षा व्यवस्था इतनी ही अच्छी है तो बीजेपी, लाल चौक से जम्मू तक यात्रा क्यों नहीं करती. गृह मंत्री अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा क्यों नहीं करते? मुझे नहीं लगता यहां की सुरक्षा व्यवस्था ठीक है.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि मैं सेवानिवृत्त जवानों और लद्दाख के लोगों से मिला. उन्होंने कहा कि चीन ने हमारे 2000 वर्ग किमी जमीन ले ली है. भारत के कई पेट्रोलियम केंद्र अब चीन के हाथों में है. सरकार का इन बातों को नकारना बहुत खतरनाक है. ये चीन के आत्मबल को और बढ़ाएगा. राहुल ने विपक्षी एकता पर भी बयान दिया और कहा- विपक्ष की पार्टियों में जो एकता आती है वो बातचीत से आती है. ये कहना कि विपक्ष बिखरी हुई है, ठीक नहीं है. विपक्ष में मतभेद जरूर हैं मगर विपक्ष एक साथ लड़ेगी. ये विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ RSS-BJP वाले हैं और दूसरी तरफ गैर RSS-BJP वाले हैं. 

यात्रा के जरिए सबसे अच्छा अनुभव रहा है: राहुल गांधी

यात्रा के समापन की पूर्व संध्या पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा में बहुत कुछ सीखने को मिला. यात्रा का लक्ष्य लोगों को जोड़ना था, नफरत खत्म करना था. लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली. ये मेरी जिंदगी का सबसे गहरा और अच्छा अनुभव रहा है. यात्रा यहीं खत्म नहीं हो रही ये पहला कदम है, शुरूआत है.

Advertisement

'यात्रा का असर पूरे देश में है'

राहुल ने कहा कि ये जो भारत की यात्रा है, इसमें कांग्रेसियों से ज्यादा आम जानता चली है. इसने एक अल्टरनेटिव विजन दिया है. इस यात्रा का राजनीति में जबरदस्त असर पड़ेगा. ये यात्रा खत्म नहीं हुई है. ये पहला कदम है. कांग्रेस पार्टी और एक्शन लेगी. मैं जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों से मिला. राज्य के प्रतिनिधित्व की आवाज उठाई. अनुच्छेद 370 पर हमारा स्टैंड बहुत स्पष्ट है और सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. इस यात्रा का असर पूरे देश में है. दक्षिण से उत्तर की ओर भले ही गई, लेकिन पूरे प्रदेश में इसका असर है.

'राज्य का दर्जा बहाल करना जरूरी'

उन्होंने कहा कि राजनेताओं और जनता के बीच मैं दूरी हो गई है. यात्रा के जरिए मैं यहां खुली बांहों और खुले दिल के साथ आया हूं. यहां स्वागत से मैं अभिभूत हूं. विपक्ष में मतभेद हैं, लेकिन हम एकजुट होकर लड़ेंगे. राज्य का दर्जा बहाल करना बहुत जरूरी है और लद्दाख के लोगों की बात सुनी जानी चाहिए कि वे क्या चाहते हैं.

'RSS-BJP देश के संस्थागत ढांचे पर हमला कर रहीं'

RSS और BJP देश के संस्थागत ढांचे पर हमला कर रही हैं और देश की तमाम संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है. राहुल का कहना था कि लाखों लोगों से मिला और बातचीत की. यात्रा का लक्ष्य भारत को एक करने का था. जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. हिंदुस्तान की जनता की ताकत देखने को मिली. महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे उठाए. मेरे लिए व्यक्तिगत अच्छा अनुभव रहा. भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस की यात्रा नहीं रही. इसने अल्टरनेटिव विजन दिया. इस यात्रा ने देश को एक अलग विजन दिया है. जहां BJP-RSS ने देश को नफरत और अहंकार से भरा विजन दिया है. वहीं, कांग्रेस ने देश को मोहब्बत और भाईचारे का विजन दिया है. आज हिंदुस्तान के सामने जीने के यह दो तरीके हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिन लोगों से मैं मिला, उन्होंने इसी तरह के मुद्दे उठाए, बेरोजगारी, मुद्रास्फीति. कुछ अन्य मुद्दे राज्य के दर्जे के थे. राहुल ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी देश के संस्थागत ढांचे पर हमला कर रही हैं और देश की तमाम संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है. यह हमले का नतीजा है. मैं बहुत स्पष्ट हूं कि पहला राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली होनी चाहिए. सिर्फ प्रधानमंत्री वही व्यक्ति हैं जिन्हें लगता है कि जमीन नहीं छीनी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement