Advertisement

भीमा कोरोगांव मामले में आरोपी शोमा सेना को मिलेगी जमानत? सुप्रीम कोर्ट में अब 6 दिसंबर को सुनवाई

अंग्रेजी की प्रोफेसर शोमा सेन 2018 से जेल में बंद हैं. पुणे के भीमा कोरेगांव में भड़की जातीय हिंसा के बाद एनआईए ने उन्हें गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ UAPA एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. जांच एजेंसी का कहना है कि शोमा का सीपीआई (माओवादी) से संबंध है.

शोमा सेना की जमानत याचिका पर 6 दिसंबर को सुनवाई होगी शोमा सेना की जमानत याचिका पर 6 दिसंबर को सुनवाई होगी
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी शोमा सेन के जमानत मामले में सुनवाई टल गई है. आरोपी की मेडिकल आधार पर जमानत की मांग करती हुई याचिका पर अब 6 दिसंबर को सुनवाई होगी. कोर्ट के समक्ष ASG केएम नटराज ने कहा कि हम एक हफ्ते में मेडिकल बोर्ड का गठन कर सकते हैं. वहीं वरिष्ठ वकील आनंद ग्रोवर ने कहा कि उन्हें (शोमा सेन) अपनी बेटी के साथ नागपुर में रहने दें, सेन साढ़े 5 साल से जेल में हैं. 

Advertisement

एनआईए ने विरोध करते हुए कहा कि वह सामान्य बीमारियों से पीड़ित हैं और इसमें कुछ खास नहीं है. एनआईए की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ को बताया कि सेन की चिकित्सा स्थिति को सत्यापित करने के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा सकता है और ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके लिए तत्काल उपचार की आवश्यकता हो.

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने सेन को किसी भी राहत का कड़ा विरोध किया और कहा कि वह जमानत से संबंधित मुख्य मामले पर बहस करने के लिए तैयार हैं. इसके बाद शीर्ष अदालत ने कहा कि वह इस मामले की सुनवाई छह दिसंबर को करेगी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिए कि कड़ी शर्तों के तहत चार हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दी जा सकती है. 

Advertisement

बता दें कि अंग्रेजी की प्रोफेसर शोमा सेन 2018 से जेल में बंद हैं. पुणे के भीमा कोरेगांव में भड़की जातीय हिंसा के बाद एनआईए ने उन्हें गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ UAPA एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. जांच एजेंसी का कहना है कि शोमा का सीपीआई (माओवादी) से संबंध है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement