Advertisement

हरियाणाः भिवानी में घर के बाहर खड़े शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग, महिला ने दिखाया लट्ठ तो भागे बदमाश

फायरिंग में तीन गोलियां हरिया को लगीं. तभी पड़ोस की एक महिला हिम्मत करके बड़ा सा लठ लेकर हमलावरों की तरफ दौड़ पड़ी तो ये बदमाश फरार हो गए. आनन फ़ानन में हरिया को नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.

फायरिंग से दहला भिवानी फायरिंग से दहला भिवानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

हरियाणा भिवानी में गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां पुरानी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस गोलीबार की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान हरिकिशन उर्फ हरिया के तौर पर हुई है. वह घर के बाहर ही खड़े थे. उन्हें तीन गोलियां लगी हैं. जिस समय फायरिंग हो रही थी, तो आवाज सुनकर एक महिला आई और उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों को भगा दिया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. उधर, इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद पीड़ितों की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है. 

Advertisement

हरिया की गंभीर हालत के चलते उन्हें रोहतक PGI रेफर किया है. इतनी बड़ी वारदात के बाद भी परिजनों ने पुलिस व मीडिया के सामने चुप्पी साधी हुई है.  CCTV में पूरी वारदात साफ दिख रही है. सुबह क़रीब 8 बजे डाबर कॉलोनी में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फ़ायरिंग हो रही है. बताया जाता है कि यहां दो बाइकों पर हथियारों से लैस चार बदमाश आए और हरिया के घर पर 8-10 गोलियां दाग दीं. 

फायरिंग में तीन गोलियां हरिया को लगीं. तभी पड़ोस की एक महिला हिम्मत करके बड़ा सा लठ लेकर हमलावरों की तरफ दौड़ पड़ी तो ये बदमाश फरार हो गए. आनन फ़ानन में हरिया को नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. सूचना मिलते ही अनाज मंडी चौकी, सिटी थाना व सीआईए पुलिस हरिया के घर पहुंची. इतनी बड़ी वारदात के बाद भी घर वालों ने न तो पुलिस को घर में कोई जांच करने दी और न ही कोई शिकायत दी. 

Advertisement

मौके पर पहुंचे अनाज मंडी चौकी के इंचार्ज ASI दीपक कुमार ने बताया कि घायल हरिया को रोहतक रेफर किया गया है. दो बाइक सवार चार बदमाशों ने 8-10 राउंड फ़ायरिंग की है. उन्होंने बताया कि हरिया पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत मिलने व आसपास के CCTV देखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

भिवानी में हो रही एक के बाद एक ये गोलीबारी की बड़ी घटनाएं पुलिस व क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान हैं.वहीं गोलियों के बीच जाकर हमलावरों को खदेड़ने वाली महिला की हर कोई दाद दे रहा है. ऐसे में देखना होगा कि पुलिस क्या सख्त कदम उठाती है कि जिससे इन अपराधिक घटनाओं पर रोक लगे और आमजन में भय का माहौल खत्म हो. 

Input: Jagbir Ghangash

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement