Advertisement

गर्ल्स हॉस्टल में कीड़ों वाला खाना... 8 KM चलकर थाने पहुंचीं छात्राएं, सुनाई आपबीती

ओडिशा के नबरंगपुर जिले के बुर्जा गांव में कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल की लगभग 30 से 40 छात्राएं घटिया खाने की शिकायत लेकर थाने पहुंची. लड़कियां 8 महीनों तक परेशान रहने के बाद लड़कियों ने ये कदम उठाया.

हॉस्टल के खराब खाने की शिकायत लेकर 8 KM चलकर थाने पहुंचीं छात्राएं हॉस्टल के खराब खाने की शिकायत लेकर 8 KM चलकर थाने पहुंचीं छात्राएं
अजय कुमार नाथ
  • नबरंगपुर,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

एक चौंकाने वाली घटना में, ओडिशा के नबरंगपुर जिले के बुर्जा गांव में कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल की लगभग 30 से 40 छात्राएं घटिया खाने की शिकायत लेकर थाने पहुंची. पिछले आठ महीनों से ये खाना खा रही लड़कियां पूरे 8 किलोमीटर पैदल चलकर उमरकोट पुलिस स्टेशन पहुंचीं.

पेंड्रानी हाई स्कूल के छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें परोसे जाने वाले चावल और करी बेहद खराब क्वालिटी के होते हैं और उनमें अक्सर कीड़े होते है. मामले को बार-बार उच्च अधिकारियों सहित छात्रावास एवं स्कूल अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. हर बार अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन दिया कि मामला सुलझा लिया जाएगा, लेकिन उनकी शिकायतें अनसुलझी रहीं.
 
आखिरकार लड़कियों ने मामले को अपने हाथों में लेने का फैसला किया. बुधवार के लंच के बाद, उन्होंने स्कूल स्टाफ की लौटने की अपील को नजरअंदाज करते हुए औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराने के लिए उमरकोट पुलिस स्टेशन की 8 किलोमीटर की यात्रा शुरू कर दी. घटना के बारे में सुनकर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हस्तक्षेप करने के लिए उमरकोट पहुंचे. वे छात्राओं को शांत करने में कामयाब रहे और उन्हें यह आश्वासन देते हुए स्कूल वापस ले गए कि घटिया भोजन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

इस मुद्दे पर बात करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा,'आरोपों की जानकारी मिलने के बाद हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हम उनसे चर्चा करेंगे और उनकी शिकायतों के बारे में पूछेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल अथॉरिटी को उन्हें स्कूल से बाहर पुलिस स्टेशन तक आने की इजाजत नहीं देनी चाहिए. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement