Advertisement

गुजरात: 'प्रिक्स वर्सेल्स अवार्ड' के लिए चयनित हुआ भूकंप पीड़ितों की याद में बना म्यूजियम, CM ने कहा-'गर्व का क्षण!'

भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ख्वाब था कि 2001 के विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों की याद में एक संग्रहालय बनाया जाए, साथ ही कच्छ की सहनशीलता को भी श्रद्धांजलि दी जाए.

भूकंप पीड़ितों की याद में बना म्यूजियम (फोटो- www.smritivanearthquakemuseum.com) भूकंप पीड़ितों की याद में बना म्यूजियम (फोटो- www.smritivanearthquakemuseum.com)
aajtak.in
  • भुज,
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:15 AM IST

गुजरात (Gujarat) में भूकंप पीड़ितों की याद में बने म्यूजियम 'स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय' को UNESCO ने प्रिक्स वर्सेल्स अवार्ड के लिए चयनित किया है. सूबे के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि गुजरात और भारत के लिए गर्व का क्षण! भुज में स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय को प्रतिष्ठित प्रिक्स वर्सेल्स पुरस्कार के तहत दुनिया के 7 सबसे खूबसूरत संग्रहालयों में सूचीबद्ध किया गया है, जिसका ऐलान वास्तुकला और डिजाइन के लिए यूनेस्को द्वारा हर साल किया जाता है. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "यह गुजरात के लिए गर्व की बात है कि किसी भारतीय संग्रहालय को स्थानीय संस्कृति और प्रकृति संरक्षण की अभिव्यक्ति के लिए पहली बार इस तरह से वैश्विक मान्यता मिली है."

'परम तत्व का पारलौकिक अनुभव...'

भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ख्वाब था कि 2001 के विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों की याद में एक संग्रहालय बनाया जाए, साथ ही कच्छ की सहनशीलता को भी श्रद्धांजलि दी जाए. उसी के आधार पर भुज में स्मृतिवन का निर्माण किया गया. भुजिया पहाड़ी पर हजारों पेड़ों के बीच बने इस संग्रहालय का डिजाइन अद्भुत है. यह संग्रहालय चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने और उनसे नए सिरे से निर्माण करने की गाथा है. यह संग्रहालय परम तत्व का पारलौकिक अनुभव है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हम उनसे जुड़े हैं, मुगलों से नहीं', ...जब CM योगी ने 'आगरा संग्रहालय' का नाम शिवाजी पर रखवाया

एक प्रेस रिलीज में यूनेस्को के प्रिक्स वर्सेल्स ने कहा, "अपने इतिहास में पहली बार, प्रिक्स वर्सेल्स, 2024 के लिए दुनिया के सबसे खूबसूरत संग्रहालयों की लिस्ट का अनावरण कर रहा है. सात नए संग्रहालय एक साथ रचनात्मकता, स्थानीय विरासत और पारिस्थितिक दक्षता का प्रतिबिंब पेश करते हैं और अपने पर्यावरण पर असाधारण छाप छोड़ते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement