
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट का मामला गहराता जा रहा है. स्वाति मालीवाल ने इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व PA बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, अब बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर जबरन घर में घुसना यानी ट्रेस-पासिंग, सीएम सिक्योरिटी के साथ बदसलूकी करना, जबरन घुसकर सीएम सिक्योरिटी को खतरा पैदा करना जैसे आरोप लगाए हैं.
बिभव कुमार ने ये शिकायत ईमेल के जरिये डीसीपी नार्थ डिस्ट्रिक्ट, एसएचओ सिविल लाइंस को भेजी है. शिकायत में स्वाति मालीवाल पर सीएम आवास में बिना इजाजत जबरन घुसना, जबरन घुसने के लिए सीएम सिक्युरिटी के साथ धक्कामुक्की करना जैसे आरोप लगाए हैं. हालांकि बिभव की शिकायत पर अभी तक दिल्ली पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया है.
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने विभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज की थी.
वहीं, स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निशाना साधा. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn. ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!"