Advertisement

इजरायली पर्यटक रेप केस में बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश में कर्नाटक पुलिस

घटना गुरुवार रात करीब 11:30 बजे की है. कर्नाटक के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हम्पी के पास सनापुर झील है. यहां आरोपियों ने 27 वर्षीय इजरायली महिला पर्यटक और 29 वर्षीय होमस्टे संचालिका के साथ दुष्कर्म किया.

यह घटना कर्नाटक के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हम्पी के पास हुई. यह घटना कर्नाटक के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हम्पी के पास हुई.
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

कर्नाटक में इजरायली पयर्टक समेत दो महिलाओं के साथ रेप मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीसरे की तलाश में टीमें जगह-जगह ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

घटना गुरुवार रात करीब 11:30 बजे की है. कर्नाटक के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हम्पी के पास सनापुर झील है. यहां आरोपियों ने 27 वर्षीय इजरायली महिला पर्यटक और 29 वर्षीय होमस्टे संचालिका के साथ दुष्कर्म किया. उनके साथ तीन पुरुषों की जमकर पिटाई की. उसके बाद एक युवक को तुंगभद्रा नहर में फेंक दिया. दो दिन बाद युवक का शव नहर से बरामद किया गया. ये युवक ओडिशा का पर्यटक था.

Advertisement

घटना की जांच के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है. गंगावती रूरल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. पुलिस ने दो आरोपियों मल्लेश उर्फ ​​हांडी मल्ला (22 साल) और चेतन साई सिलेक्यातर (21 साल) को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों गंगावती के निवासी हैं. जबकि एक अन्य संदिग्ध अभी भी फरार है. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को मौके पर ले जा गया है.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ गैंगरेप, 3 दोस्तों को नहर में फेंका, एक का शव बरामद

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात 11 से 11.30 बजे के बीच सनापुर झील के पास हुई. हम्पी से लगभग 4 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. खासकर यहां विदेशी पयर्टक पहुंचते हैं. चार पर्यटक में एक इजरायली महिला, ओडिशा, अमेरिका और महाराष्ट्र के तीन पुरुष शामिल थे. ये लोग रात के खाने के बाद अपने महिला होमस्टे मालिक के साथ तारों को देखने गए थे. पुलिस ने बताया कि ये ग्रुप झील के पास तुंगभद्रा नहर के किनारे बैठा था और गिटार बजा रहा था और तारों को देखते हुए संगीत का आनंद ले रहा था.

Advertisement

इस बीच, तीन लोग बाइक से आए और पेट्रोल पंप के बारे में पूछने लगे. जब होमस्टे संचालिका ने बताया कि आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं है तो वे पैसे मांगने लगे. जब पर्यटकों ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया तो कन्नड़ और तेलुगू भाषा बोल रहे आरोपी गाली-गलौच और मारपीट करने लगे. उसके बाद उन्होंने तीनों पुरुष पर्यटकों को जबरदस्ती नहर में धकेल दिया. जब उसके दोस्त नहर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तब तीन में से दो हमलावरों ने उसके और इजरायली महिला के साथ दुष्कर्म किया.  ओडिशा का पर्यटक नहर में गायब हो गया. शुक्रवार सुबह से तलाश अभियान शुरू हुआ. शनिवार सुबह युवक का शव बरामद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement