Advertisement

राम मंदिर उद्घाटन से पहले बड़ा फैसला, होटलों की प्री-बुकिंग हो सकती है कैंसिल, जानें- 22 जनवरी को अयोध्या में कौन रुक पाएगा

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को पहले से होटल और धर्मशालाओं में हुई बुकिंग कैंसिल हो सकती है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के बाद निर्देश दिए. 22 जनवरी को लोगों ने अयोध्या में पहले से बड़ी संख्या में होटल की बुकिंग करवाई है. VVIP सुरक्षा को देखते हुए ये बुकिंग कैन्सल हो सकती है.

रांम मंदिर रांम मंदिर
शिल्पी सेन
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अब सिर्फ महीने भर का समय रह गया है. उद्घाटन को लेकर तैयारियां जारी हैं. इसी बीच गुरुवार को सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने अयोध्या में 22 जनवरी की तारीख में सभी होटलों-धर्मशालाओं की प्री-बुकिंग को कैंसिल की जा सकती है. VVIP सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. 

Advertisement

समीक्षा बैठक के बाद दिए गए निर्देश
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को पहले से होटल और धर्मशालाओं में हुई बुकिंग कैंसिल हो सकती है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के बाद निर्देश दिए हैं.  22 जनवरी को लोगों ने अयोध्या में पहले से बड़ी संख्या में होटल की बुकिंग करवाई है.

होटलों में रुकने के लिए ट्रस्ट का न्योता जरूरी
VVIP सुरक्षा को देखते हुए ये बुकिंग कैंसिल हो सकती है. 22 जनवरी को अयोध्या में सिर्फ वही लोग रुक पाएंगे जिनके पास Duty का पास या श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट का निमंत्रण पत्र होगा.

फैसले पर क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
इस फैसले के संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन स्थानीय होटल एवं धर्मशालाओं को बुक करा लिया है. उन्होंने निर्देश दिया कि इनको जरूरी होने पर निरस्त किया जाए, जिससे शासन-प्रशासन में कोई परेशानी न हो, क्योंकि उस दिन भारत के विशिष्ट आमंत्रित जन अयोध्या आयेंगे तथा अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है, उसके डायवर्जन की भी व्यवस्था की जाए. 

Advertisement

30 दिसंबर को पीएम मोदी का दौरा, सीएम योगी ने कई जरूरी ऐलान
अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी के 30 दिसंबर के दौरे के पहले सीएम योगी ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं. सामने आया है कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों धर्मनगरी अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार मिलेगा. सीएम ने कहा कि, राममय अवधपुरी में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी का भव्य नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा. इस मौके पर अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सुसज्जित किया जाएगा.

सीएम योगी ने दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि, हमारी जिम्मेदारी सभी की सुरक्षा के साथ-साथ स्वागत की भी है इसलिए सरकारी एवं पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार आदर्श होना चाहिए. पुलिस बल में जोन वाइज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाए. साथ ही, एसटीएफ एवं एटीएस फोर्स की भी संख्या को बढ़ाते हुए कैम्पिंग की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट के मार्गो के गड्ढों को ठीक किया जाए. एनएचएआई बाईपास मार्ग पर के डिवाइडर पर जो सजावट की गई है वह बेहतर ढंग से की जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement