Advertisement

ATS का बड़ा ऑपरेशन: एक बंद फ्लैट से मिला 95 किलो सोना, ₹60 लाख कैश और ₹3 करोड़ की घड़ियां

Ahmedabad News: छापेमारी के दौरान फ्लैट से भारी मात्रा में सोना, नकदी और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ. सोने की कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है, जिसकी सटीक गणना अभी जारी है.

अहमदाबाद में एक फ्लैट से मिला 95 किलो सोना. अहमदाबाद में एक फ्लैट से मिला 95 किलो सोना.
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद ,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के साथ मिलकर अहमदाबाद के एक बंद फ्लैट पर छापेमारी कर स्मगलिंग के जरिए लाए गए 95 किलो से ज्यादा सोने को जब्त किया है. इस ऑपरेशन में 60 लाख रुपए से ज्यादा नकदी और 3 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की महंगी घड़ियां भी बरामद की गई हैं. नकदी की इतनी बड़ी मात्रा को गिनने के लिए मशीन तक मंगवानी पड़ी.
 
ATS को खुफिया जानकारी मिली थी कि विदेश से गैरकानूनी तरीके से सोना स्मगल कर अहमदाबाद लाया गया है. इस सूचना के आधार पर ATS ने छापेमारी की योजना बनाई और DRI को शामिल किया.

Advertisement

छापेमारी के दौरान फ्लैट से भारी मात्रा में सोना, नकदी और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ. सोने की कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है, जिसकी सटीक गणना अभी जारी है.

पिता-पुत्र पर शक की सुई
प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह फ्लैट पिता-पुत्र की जोड़ी महेंद्र शाह और मेघ शाह ने किराए पर लिया था. मेघ शाह शेयर बाजार में ब्रोकर के तौर पर काम करते हैं. पुलिस को संदेह है कि किसी प्रॉपर्टी सौदे के दौरान यह सोना और नकदी यहां छिपाई गई थी. ATS और DRI की टीमें अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि स्मगलिंग के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.
 
ATS ने छापेमारी के बाद DRI को सूचित किया, जिसके बाद संयुक्त रूप से जब्ती की कार्रवाई पूरी की गई. बरामद सामानों में सोने के बिस्किट, नकदी और कीमती घड़ियां शामिल हैं.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि यह स्मगलिंग का एक बड़ा मामला हो सकता है, और पूछताछ में और भी अहम जानकारी सामने आ सकती है.
 
महेंद्र शाह और मेघ शाह से पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोने की स्मगलिंग का स्रोत क्या था और इसे कहां से लाया गया?

इस ऑपरेशन ने गुजरात में अवैध स्मगलिंग पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है. आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement