Advertisement

राजस्थान विधानसभा के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बड़ा प्रदर्शन, इंदिरा गांधी पर टिप्पणी से हैं नाराज

राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत ने पिछले दिनों इंदिरा गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. इस मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विधानसभा के सामने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

Congress Protest Congress Protest
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

राजस्थान की बीजेपी सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत के इंदिरा गांधी को लेकर दिए गए बयान पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज (24 फरवरी) गहलोत के बयान का विरोध करते हुए विधानसभा परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि, पुलिस ने उन्हें बैरिकेंडिंग कर पहले ही रोक दिया. 

Advertisement

सांसद हरीश मीना, मुरारी मीना, पूर्व मंत्री बीडी कल्ला और कई वरिष्ठ नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया. बता दें कि मंत्री अविनाश गहलोत ने पिछले दिनों इंदिरा गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया है.

इंदिरा गांधी को लेकर की थी टिप्पणी

दरअसल, 21 फरवरी को प्रश्नकाल के दौरान समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत ने विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि '2023-24 के बजट में भी, हमेशा की तरह आपने (कांग्रेस) (कामकाजी महिलाओं के छात्रावास पर) नाम अपनी 'दादी' इंदिरा गांधी के नाम पर रखा है.

तीन बार स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही

इस टिप्पणी से सदन में हंगामा शुरू हो गया था, जिसके कारण तीन बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीना, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन और संजय कुमार सहित 6 कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement