
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयर सुविधा फ़ॉर्म को रद्द कर दिया है. दरअसल, सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि रविवार को घोषणा की कि आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों द्वारा एयर सुविधा पोर्टल पर भरे जाने वाले स्व-घोषणा फॉर्म (सेल्फ डिक्लेरेशन) की जरूरत नहीं होगी.
एयर सुविधा पोर्टल पर फॉर्म भरने के विकल्प को बंद करने का मंत्रालय का फैसला उस वक्त आया है, जब देशभर में कोविड-19 मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
भारत सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि विश्व स्तर पर कोरोनो वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी बेहतर तरीके से चल रहा है. इसे देखते हुए ये कदम उठाया गया है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से सोमवार शाम को जारी किए गए एक नोटिस में कहा गया है कि ऑनलाइन एयर सुविधा पोर्टल पर स्व-घोषणा फॉर्म जमा करने के मौजूदा दिशा-निर्देशों को रद्द किया जाता है.
अधिसूचना में एक वैधानिक चेतावनी भी दी गई है. इसमें कहा गया है कि कोविड-19 के हालातों के मद्देनजर जरूरत पड़ने पर नियम की समीक्षा की जा सकती है.
ये भी देखें