Advertisement

TMC नेता अनुब्रत मंडल की बड़ी मुश्किलें, अब दिल्ली लाकर पूछताछ करेगी ED

ईडी ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये की पशु तस्करी के सिलसिले में पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाकर पूछताछ करने की मांग की थी. मंडल ने इसका अदालत में विरोध किया था. लेकिन कोर्ट से ही मंडल को मुंह की खानी पड़ी है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी दलील दरकिनार करते हुए ईडी द्वारा अनुब्रत मंडल की ट्राजिट रिमांड की अर्जी स्वीकार कर ली है.

अनुब्रत मंडल (फाइल फोटो) अनुब्रत मंडल (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से बडा झटका लगा है. दरअसल तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये की पशु तस्करी मामले में आरोपी हैं. इस मामले में ईडी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है और ट्रांजिट रिमांड की मांग कर रही है.

अनुब्रत मंडल इसे चुनौती देने आए थे. लेकिन राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी दलील दरकिनार करते हुए ईडी द्वारा अनुब्रत मंडल की ट्राजिट रिमांड की अर्जी स्वीकार कर ली है. कोर्ट ने ईडी को इजाजत दी कि वो ट्रांजिट रिमांड पर अनुब्रता मंडल को कोलकाता से दिल्ली लाकर पूछताछ करे. 

Advertisement

कोर्ट ने नहीं मानी अनुब्रत मंडल की अर्जी

दरअसल ईडी ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये की पशु तस्करी के सिलसिले में पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाकर पूछताछ करने की मांग की थी. मंडल ने इसका अदालत में विरोध किया था. लेकिन कोर्ट से ही मंडल को मुंह की खानी पड़ी है.

HC में चुनौती देंगे मंडल के वकील

अब कोर्ट के आदेश के बाद आसनसोल जेल में बंद अनुब्रता मंडल कोर्ट को ईडी पशु तस्करी मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली लाएगी. हालांकि मंडल के वकील कह रहे हैं कि इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी.

CBI ने भी किया गिरफ्तार

बता दें कि नवंबर महीने में ही ईडी ने पशु तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था. इससे पहले सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार किया था. इस मामले में सीबीआई ने भी मंडल को गिरफ्तार किया था. असल में सीबीआई का आरोप है कि आरोपियों ने गलत तरीके से हासिल किए गए धन को वैध बनाने के लिए कई फर्जी कारोबारी गतिविधियों को दिखाया था. साल 2020 में सीबीआई ने बीएसएफ के एक पूर्व कमांडर को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद ही इस मामले के तार अनुब्रत मंडल से जुड़ गए थे. फिर इसी साल 11 अगस्त को सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए टीएमसी के जिला प्रमुख अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement