Advertisement

मणिपुर में सेना और पुलिस को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

सेना और मणिपुर पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पिछले हफ्ते सोमवार को इंफाल ईस्ट में संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें एक लाइट मशीन गन, एक 12 बोर सिंगल-बैरल बंदूक, एक 9 मिमी पिस्तौल, दो ट्यूब लॉन्चर, विस्फोटक, गोला-बारूद और युद्ध की अन्य सामग्री बरामद की है.

मणिपुर में सेना और पुलिस ने भारी मात्रा हथियार और गोला-बारूद बरामद. मणिपुर में सेना और पुलिस ने भारी मात्रा हथियार और गोला-बारूद बरामद.
aajtak.in
  • इंफाल,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

भारतीय सेना, मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने ज्वाइंट ऑपरेशन में इंफाल ईस्ट, टेंग्नौपाल, यांगियांगपोकपी और चुराचांदपुर में छापेमारी कर हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की है. रविवार को अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है. 

अधिकारियों ने कहा कि खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पिछले हफ्ते सोमवार को इंफाल ईस्ट में संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें एक लाइट मशीन गन, एक 12 बोर सिंगल-बैरल बंदूक, एक 9 मिमी पिस्तौल, दो ट्यूब लॉन्चर, विस्फोटक, गोला-बारूद और युद्ध की अन्य सामग्री बरामद की है.

Advertisement

टेंग्नौपाल जिले में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने 27 दिसंबर को एक संयुक्त अभियान शुरू किया. इस ऑपरेशन में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का पता चला, जहां से 303 राइफल, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) और ग्रेनेड बरामद हुए. ऑपरेशन में एनएच-102 की ऊंचाई पर स्थित तीन ठिकानों की पहचान की गई और उन्हें नष्ट कर दिया गया.

वहीं, 27-28 दिसंबर, 2024 को सुरक्षाबलों को यांगियांगपोकपी की ओर सड़क पर हथियारों की आवाजाही के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने लैमलॉन्ग-यांगानपोकपी रोड पर एक मोबाइल चेकपॉइंट स्थापित किया और चेकिंग के दौरान दो वाहनों से दो डबल बैरल, एक सिंगल बोर राइफल बरामद की हैं. जिसे मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है.

इसके अलावा चुराचांदपुर में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने 27 दिसंबर को के लंघनोम वांगखो गांव के पास एक ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन के दौरान लंघनोम वांगखो गांव में NH-2 पर एक निर्माणाधीन पोस्ट की पहचान की. इस पोस्ट का इस्तेमाल बदमासों द्वारा किए जाने का संदेह था. पूरे इलाके में बड़े स्तर पर गश्त की जा रही है और संभावित एक्टिविटी को रोकने के लिए निर्माणाधीन संरचना को नष्ट कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement