Advertisement

बालासोर से लेकर बक्सर और जामताड़ा तक... पिछले एक साल में इन 7 ट्रेन हादसों से दहला देश

Biggest train accident in india: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. इसमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसे की भयावहता देखकर लग रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. ऐसे में हम देश में पिछले एक साल के अंदर हुए 7 बड़े ट्रेन हादसों के बारे में आपको बता रहे हैं.

देश में हुए तीन बड़े हादसों की तस्वीरें. देश में हुए तीन बड़े हादसों की तस्वीरें.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. यहां मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं.  आइए आपको बताते हैं कि इस भीषण दुर्घटना से पहले किन 5 ट्रेन हादसों ने देश को दहला दिया था.

Advertisement

1. बालासोर

ओडिशा के बालासोर में 2 जून 2023 को हुए भीषण ट्रेन हादसे को कौन भूल सकता है. इसमें 296 लोग मारे गए थे, वहीं 1200 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हुए थे. दरअसल, बालासोर में बहानगा बाजार स्टेशन के ट्रिपल हादसा हुआ था. यहां चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. इसके बाद कोरोमंडल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ये डिब्बे पास वाली लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए थे. हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त की जांच रिपोर्ट सामने आई थी. रिपोर्ट में 'मानवीय चूक' और कोरोमॉडल एक्सप्रेस को 'गलत सिग्नल' दिए जाने की बात कही गई थी. 

2.विजयनगरम

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में 29 अक्टूबर 2023 को दो पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर में 14 यात्रियों की मौत हो गई थी. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कंटाकापल्ली में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की वजह बताते हुए कहा था कि ट्रेन का ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे.

Advertisement
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे की वीभत्स तस्वीरें. 

3.जामताड़ा

झारखंड के जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच 28 फरवरी 2024 को कई लोगों पर ट्रेन चढ़ गई थी. इस हादसे में 12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए थे, जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल, डाउन लाइन में बेंगलुरु-यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी. इस बीच लाइन के किनारे डाली गई गिट्टी का डस्ट उड़ रहा था, डस्ट को देखकर चालक को अंदेशा हुआ कि ट्रेन में आग लग गई है और धुंआ निकल रहा है. ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और कई यात्री ट्रेन से उतर गए थे, इसी बीच अप में जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से दो यात्रियों की मौत हो गई थी.

4. बक्सर

नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस 11 अक्टूबर 2023 को बिहार के बक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. ट्रेन के 24 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. बक्सर जिला प्रशासन ने हादसे में 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की थी. वहीं 4 लोगों की मौत हुई थी.

5. नई दिल्ली

दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर के पास 17 फरवरी 2024 को एक रेल हादसा हो गया था. यहां मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड थे. सराय रोहिल्ला रेलवे के पास एक मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हादसे के बाद रेलवे की टीमों ने बेपटरी हुए डिब्बों को सीधा किया था, वहीं ट्रैक की मरम्मत भी की गई थी. 

Advertisement
तस्वीर आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की आपसी भिड़ंत के बाद की है.

6.गम्हरिया झारखंड

झारखंड के गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर 18 जनवरी 2024 को ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई थी. यहां रेलवे ट्रैक पार कर रहे चार लोग उत्कल एक्सप्रेस की चपेट आ गए थे. सभी की मौके पर मौत ही मौत हो गई थी. नई दिल्ली-पुरी उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन जा रही थी. गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान चार लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए थे. 

7. फतेहगढ़ साहिब

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में 2 जून 2024 को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां सरहिंद के माधोपुर के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस टक्कर में दो ट्रेन ड्राइवर घायल हो गए थे. घायलों को श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब से राजिंदर अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement