Advertisement

'सत्ता के लिए 5-5 बार पाला बदलने वाले नेता बिहार के सीएम हैं'.. अमित शाह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

अमित शाह ने कहा कि जेपी के आंदोलन से निकले कई लोग हैं, जिन्होंने जीवनभर जेपी और लोहिया का नाम लेकर राजनीति की. लेकिन आज वे कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं. सिर्फ सत्ता के लिए. उनसे आप सहमत हैं क्या? क्या ये जयप्रकाश के सिद्धांतों की राजनीति है. उन्होंने जीवनभर सिद्धांत के लिए काम किया.

अमित शाह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना अमित शाह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
रोहित कुमार सिंह/समर्थ श्रीवास्तव
  • पटना,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके गांव सिताब दियारा पहुंचे. यहां उन्होंने जेपी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. अमित शाह ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि जेपी के आंदोलन से निकले बिहार के नेता आज सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में बैठे हैं. शाह ने कहा कि जेपी ने जीवन भर सत्ता की न सोचकर सिद्धांतों के लिए काम किया. लेकिन आज 5-5 बार सत्ता के लिए पाला बदलने वाले लोग बिहार के मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि जेपी के आंदोलन से निकले कई लोग हैं, जिन्होंने जीवनभर जेपी और लोहिया का नाम लेकर राजनीति की. लेकिन आज वे कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं. सिर्फ सत्ता के लिए. उनसे आप सहमत हैं क्या? क्या ये जयप्रकाश के सिद्धांतों की राजनीति है. उन्होंने जीवनभर सिद्धांत के लिए काम किया. लेकिन आज 5-5 बार सत्ता के लिए पाला बदलने वाले लोग बिहार के मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं. बिहार की जनता को तय करना है कि जय प्रकाश के रास्ते पर चलने वाली बीजेपी चाहिए या जय प्रकाश के रास्ते से भटकने वाली गठजोड़ की सरकार. 

अमित शाह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने अपना पूरा जीवन भूमिहीनों के लिए, गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए गुजारा है. उन्होंने समाजवाद की विचारधारा और जाति विहीन समाज की रचना की कल्पना लेकर अनेकों परिकल्पनाएं कीं. गृह मंत्री ने कहा कि जब 70 के दशक में भ्रष्टाचार और सत्ता में चूर शासन के अधिकारियो ने देश में इमरजेंसी डालने का काम किया, तब जयप्रकाश जी ने उसके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि 1942 के 'भारत छोड़ो आंदोलन' में हजारीबाग की जेल जिस​को न रोक सकी. उस जयप्रकाश को इंदिरा जी की यातना न रोक पाई. जब इमरजेंसी उठी तो जे.पी जी ने पूरे विपक्ष को एक किया और देश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाने का काम जयप्रकाश नारायण जी ने किया. 

अमित शाह ने कहा कि आज देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है. 8 साल से जयप्रकाश जी के सिद्धांत से और विनोबा जी के सिद्धांत से सर्वोदय के नारे को मोदी जी ने अंत्योदय के साथ जोड़कर गरीबों का कल्याण करने का काम किया. 

नदियों को चैनलाइज करने का काम यूपी सरकार ने शुरू किया- सीएम योगी

इस मौके पर मौजूद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज लोकनायक जयप्रकाश जी की जयंती है, सम्पूर्ण क्रांति का नारा देकर भारत मे लोकतंत्र को बचाने का कार्य प्रारम्भ हुआ था, मैं उनके जयंती अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज लोकनायक की जयंती पर उनके जन्मभूमि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण गृहमंत्री द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि मां गंगा और मां सरयू का आशीर्वाद इस भूमि को प्राप्त होता है ,ये भूमि दुनिया की सबसे उर्वरा भूमि है, हर वर्ष बाढ़ की समस्या के बावजूद इस क्षेत्र में जिजीविषा है, संघर्ष में जीने की क्षमता है. सीएम योगी ने कहा कि मैं हमेशा से यहां के बाढ़ समस्या को लेकर बिहार सरकार से कहता था, आज इसके लिए मैं आश्वस्त करने आया हूं, कि नदियों को चैनलाइज करने और बाढ़ समस्या को रोकने के लिए गृहमंत्री के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश ने कार्य शुरू किए हैं, इस क्षेत्र के बाढ़ समस्या को उत्तरप्रदेश अपने  संसाधनों से कार्य करने के संकल्पित है

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement