Advertisement

वीमेन हाट, महिलाओं के लिए जिम और विवाह मंडप का बजट में ऐलान... चुनाव से पहले नीतीश का महिला कार्ड

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए हमारे प्रयासों को जनता ने सराहा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम निरंतर काम कर रहे हैं, उनका कुशल नेतृत्व है. पीएम मोदी का मार्गदर्शन है. इनके मंत्र पर हम काम कर रहे हैं.

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं. इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार सरकार का यह आखिरी बजट है. 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य का बजट पेश करने से पहले मंदिर में पूजा अर्चना की थी. उन्होंने बजट की पहली कॉपी मंदिर में रखी और फिर सदन की ओर रुख किया.

Advertisement

बिहार बजट की प्रमुख बातें यहां पढ़ें:-

- निजी मेडिकल कॉलेज की स्थापना 

- पीपीपी मोड में भी कॉलेज की स्थान

- नगर चिकित्सा केंद्र 108 बिहार में खुलेंगे

- कैंसर रोगियों के लिए विशेष केयर सेंटर

- बेगूसराय में कैंसर अस्पताल खुलेगा

- सरकार कंप्रेस बायोगैस प्लांट की स्थापना कंपनियों से कराएगी

- दवा उत्पादन कंपनियों के लिए भी सरकार की प्रोत्साहन नीति

- राज्य के प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की स्थापना

- प्रवासी बिहारियों के लिए देश के कई शहरों में मदद के लिए केंद्र की स्थापना 

- बिहार सरकार का बड़ा ऐलान छात्रवृति दर को दोगुना किया जाएगा

- मैट्रिक और इंटर के लिए दोगुना अतिपिछड़ा छात्रों के लिए

- बिहार का कुल बजट आकार 3 लाख 16 हजार 895.02 करोड़. 38 हजार करोड़ से ज्यादा का इजाफा. 

Advertisement

-  8 हजार 800 करोड़ से ज्यादा राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है.

- पिछले वित्तीय वर्ष से इस वित्तीय वर्ष का बजट 38 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ा

- बिहार का कुल बजट आकार 3 लाख 16 हजार 895.02 करोड़

- योजना व्यय 1 लाख 16 हजार करोड़

- स्थापना व्यय 2 लाख 135 करोड़

- बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए हमारे प्रयासों को जनता ने सराहा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम निरंतर काम कर रहे हैं, उनका कुशल नेतृत्व है. पीएम मोदी का मार्गदर्शन है. इनके दिए मंत्र पर हम काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री जी का विशेष आभार देते हैं

- डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र के सहयोग से बिहार में विकास हो रहा है. संस्थागत नीतियां सुगम बनाई गई हैं. हमारा वित्तीय प्रबंधन पहले से बेहतर हुआ है. 2005 से पहले बजट का आकार काफी छोटा था.

- बजट में 1543 करोड़ रुपये का ऋण प्रस्तावित है. 

- बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तीन लाख 17 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश कर रहे हैं. 

- बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बजट पेश करते हुए कहा कि बिहार सरकार डबल इंजन की ताकत से आगे बढ़ रही है. 

Advertisement

बता दें कि बिहार सरकार का यह बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा. राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement